Pakistan Wife Abandonment Case: इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पाकिस्तान से लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे एक शख्स ने अपनी पाकिस्तानी पत्नी को कराची में छोड़ दिया और दिल्ली में दूसरी सगाई कर ली. महिला ने वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगाई है, जबकि समाजिक संगठनों और कानूनी संस्थाओं ने भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. मामला अब एक बार फिर सुर्खियों में है.
इंदौर लाया और फिर सीमा पर छोड़ आया
पीड़िता निकिता, जो सिंध कराची की निवासी हैं, उन्होंने बताया कि उनकी शादी 26 जनवरी 2020 को इंदौर में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के विक्रम नागदेव से हिंदू रीति-रिवाजों से कराची में हुई थी. शादी के बाद विक्रम 26 फरवरी 2020 को उसे भारत लेकर आया. लेकिन सिर्फ कुछ महीनों बाद वह निकिता को वीज़ा प्रक्रिया का बहाना बनाकर 9 जुलाई 2020 को अटारी बॉर्डर पर छोड़ आया.
दिल्ली में सगाई की तैयारी
निकिता ने शिकायत में बताया कि उसका पति भारत आकर दिल्ली की एक लड़की शिवानी डिगरा से दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है. यह भी आरोप है कि विक्रम इस दूसरी शादी के लिए निकिता को बिना तलाक दिए आगे बढ़ रहा है. निकिता को इसकी जानकारी मिली तो उसने 27 जनवरी 2025 को लिखित शिकायत दर्ज कराई.
मध्यस्थता केंद्र ने की सुनवाई, समझौता विफल
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा अधिकृत सिंधी पंच मध्यस्थता एवं विधिक परामर्श केंद्र ने विक्रम और कथित मंगेतर दोनों को नोटिस भेजकर सुनवाई की. दोनों पक्षों की बात सुनी गई, लेकिन मामला किसी समाधान पर नहीं पहुंचा. इसके बाद, मध्यस्थता अधिनियम 2023 के तहत 30 अप्रैल 2025 को जारी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि चूंकि दोनों भारतीय नागरिक नहीं हैं, इसलिए मामले का क्षेत्राधिकार पाकिस्तान का है और पति को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाना चाहिए.
इंदौर में पहले भी उठ चुका है मामला
यह विवाद नया नहीं है. मई 2025 में भी इस मामले ने सुर्खियां बटोरी थीं, जब निकिता ने इंदौर की समाजिक पंचायत से सहायता मांगी थी. पंचायत ने कलेक्टर को पत्र लिखकर विक्रम को देश से बाहर भेजने की सिफारिश की थी. उस समय कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया था कि शिकायत मिली है और ADM को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Indigo Flight: खुद की शादी में नहीं पहुंच सकी दुल्हन गुंजन, विवेक-साक्षी का हनीमून प्लान भी बिगड़ा
पति को डिपोर्ट करने की मांग
अब यह मामला दोबारा चर्चा में आया है क्योंकि कराची में रह रहीं निकिता ने एक वीडियो जारी करके विक्रम को डिपोर्ट करने की मांग की है. उनका कहना है कि विक्रम मार्च 2026 में दिल्ली निवासी लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा है, जबकि उनकी शादी आज भी कानूनी रूप से अस्तित्व में है.
अगला कदम क्या?
अब सभी की नजर प्रशासन और विदेश विभाग की कार्रवाई पर है. शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, मध्यस्थता केंद्र ने भी अपनी रिपोर्ट दे दी है और पीड़िता लगातार न्याय की मांग कर रही है. मामला संवेदनशील है और इसमें अंतरराष्ट्रीय पहलू भी जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- मंदाकिनी दीक्षित कौन? ठेकेदार सुसाइड केस में निलंबित, इंदौर से डेली अप-डाउन, कलक्टर-SP ने किया था सम्मानित