भारत-पाक तनाव: पत्नी को पाकिस्तान भेज कर दिल्ली में कर ली दूसरी सगाई, पहली ने कराची से इंदौर में पंचायत से लगाई गुहार

Pakistani Citizen Marriage in Indore: पाकिस्तान के एक शख्स ने दिल्ली में दूसरी बार सगाई की है, जबकि वह पहले से शादीशुदा है. उसने पत्नी को कराची में छोड़ दिया है. पीड़िता ने इंदौर पंचायत से शादी रुकवाने की गुहार लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Pakistani Man Second Marriage in India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद देशभर में कई अहम फैसले लिए गए थे, जिनमें पाकिस्तान के साथ व्यापार पर प्रतिबंध और पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शामिल था. वहीं, अब इंदौर से एक और मामला सामने आया है, जहां शहर में पाकिस्तानी नागरिक बेखौफ घूम रहा है.

लंबे समय से भारत में लॉन्ग टर्म वीजा (Long Term Visa) पर इंदौर में रह रहे एक युवक ने दिल्ली में सगाई कर ली, लेकिन युवक पहले ही पाकिस्तान के कराची में शादी हर चुका है. वह एक बार पत्नी को लेकर भारत भी आया था, लेकिन कुछ समय बाद वापस भिजवा दिया था. पाकिस्तानी नागरिक विक्रम और निकिता (Pakistani Couple Vikram Nikita) की शादी 2020 में कराची में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी.

इंदौर से वापस पाकिस्तान भेजने की तैयारी

जब पाकिस्तान में रह रही महिला को सगाई के बारे में पता चला, तब उसने इंदौर में समाज की पंचायत से शादी रोकने की गुहार लगाई. पंचायत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखकर युवक को देश से निकाला (Deport to Pakistan) देने की मांग की.

एडीएम कर रहे जांच

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि किशोर कोडवानी ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की थी, जिसकी जांच के लिए एडीएम को निर्देशित किया गया है. जैसे ही रिपोर्ट मिलती है, वैसे ही कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

पाकिस्तान की दोनों के पास नागरिकता

किशोर कोडवानी ने बताया कि युवक सिंधी परिवार से आता है. वह लॉन्ग टर्म वीजा (Pakistani Citizen Visa for India) पर भारत आया था और इंदौर में रहने लगा. उसने यहां वह व्यापार भी करता है. उसने प्रॉपर्टी भी खरीदी है और अपनी पत्नी को इंदौर भी लाया था. हालांकि, अभी उसकी पत्नी पाकिस्तान में है. पत्नी को जब सगाई के बारे में पता चला तो उसने किशोर से मदद मांगी. इसके बाद उन्होंने कलेक्टर को इसकी जानकारी दी.

शिकायत करने पत्नी आने वाली थी भारत

इसके बाद महिला ने भारत आने का भी मन बना लिया और भारत आने का वीजा और टिकट करा लिया. वह हाल ही भारत आने वाली थी, लेकिन दोनों देशों में तनाव शुरू हो गया. अब वह मदद मांग रही है. उसने बताया कि दोनों ने पाकिस्तान में शादी की है. शादी के फोटो और वहां की नागरिकता भी दिखाई है कि वो दोनों पाकिस्तान के ही रहने वाले हैं.

Advertisement