7 नादों में घोली गई 51 Kg रंग, 11 क्विंटल गुलाल से रामराजा सरकार ने ओरछा में खेली अनोखी होली

Orchha Chaitra Teej Holi: चैत्र तीज के मौके पर ओरछा की होली में 11 क्विंटल गुलाल, एक क्विंटल अबीर और 51 किलो रंगों को 7 नादों में घोला गया. अबीर गुलाल सरावोर होकर राम भक्तों ने ओरछा के राजाराम सरकार के साथ सोमवार को रंगोत्सव का आनंद लिया. इस दौरान वहां का नजारा देखने लायक था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Orchha Ramraja Temple Holi celebration

Orchha Holi Celebration: धार्मिक नगरी निवाड़ी जिले के श्री रामराजा मंदिर में चैत्र तीज के मौके पर सोमवार को 11 क्विंटल गुलाल, एक क्विंटल अबीर और सात नादों मैं घोले गए 51 किलो रंग से ओरछाधीश ने चांदी की पिचकारी से अपने भक्तों के साथ होली खेली. श्री रामराजा सरकार ने 'राम लला गोविंद लला जा होरी खेलें राम लला और आज अवध में होरी रे रसिया ' जैसे पारम्परिक बुन्देली होली गीतों के साथ अपने भक्तों के साथ होली खेली.

चैत्र तीज के मौके पर ओरछा की होली में 11 क्विंटल गुलाल, एक क्विंटल अबीर और 51 किलो रंगों को 7 नादों में घोला गया. अबीर गुलाल सरावोर होकर राम भक्तों ने ओरछा के राजाराम सरकार के साथ सोमवार को रंगोत्सव का आनंद लिया. इस दौरान वहां का नजारा देखने लायक था.

Holi Festival 2025: 25 सालों से यहां नहीं जली होलिका, मंजर यादकर आज भी दहशत में आ जाते हैं लोग!

रामराजा सरकार को चांदी की पिचकारी से लगाया गया रंग

मंदिर के प्रधान पुजारी रमाकांत शरण जी महाराज ने सबसे पहले रामराजा सरकार के चरणों में चांदी की पिचकारी से रंग व अबीर ग़ुलाल चढ़ाया उसके बाद मंदिर प्रबंधक व जिले के कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ पर रंग व ग़ुलाल लगाने के बाद भक्तों पर लाल व फूलों की वर्षा कर होली खेली.

Advertisement

आकर्षण का केंद्र रही रामराजा मंदिर में तोप से की गई पुष्प वर्षा

रामराजा मंदिर की होली में इस बार तोप से मंदिर परिसर के अंदर पुष्प  और गुलाल की वर्षा की गई, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. होली के गीतों के बीच जब यह पुष्प वर्षा गई गई तो भक्त तेजी से झूमते और नाचते नजर आए. इस दौरान रामराजा सरकार भी की होली का आनंद लेते नजर आए.

Advertisement

Loyalty Test: रात-रातभर जागकर महीनों किया चैट, पैरों तले जमीन खिसकी जब डेट पर बीवी से हो गई भेंट!

ओरछा रामराजा मंदिर में चैत्र तीज के मौके पर खेली गई होली में एसपी राय सिंह नरवरिया व सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए और भक्तों पर अबीर-ग़ुलाल उड़ाते नजर आए. होली गीतों से गूंजायमान मंदिर परिसर में विदेशी पर्यटक भी झूमते नजर आए.

वनवासी राम मंदिर से आगाज, आरती के बाद हुआ फाग उत्सव का समापन

रंगोत्सव का आगाज वनवासी मंदिर में शाम 8 बजे संध्या आरती के बाद राम सभा के साथ हुआ, जिसमें बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध होली भजन गायक  रजनीश दुबे ,उमाशंकर नामदेव , लक्ष्मी कुशवाहा, मोहन परिहार ने शिरकर किया. उन्होंने ने फाग उत्सव में भजनों की शानदार प्रस्तुति दी और आरती के बाद फाग उत्सव का समापन हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें-CAG Report: मनरेगा भुगतान को लेकर बड़ा घोटाला, ऐसे बैंक खातों में डाल दिए गए 85. 67 लाख रुपए