Operation Sindoor: क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर'? जिसने पाकिस्तान और आतंकियों की उड़ा दी नींद, ऐसे लिया भारत ने पहलगाम हमले का बदला

Opration Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. आंतकियों के खिलाफ भारत की इस जवाबी कार्रवाई को नाम दिया गया- 'ऑपरेशन सिंदूर'. यहां जानते हैं आंतकियों के खिलाफ इस कार्रवाई को क्यों नाम रखा गया ऑपरेशन सिंदूर?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

What is Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार-बुधबार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. आंतकियों के खिलाफ भारत की इस जवाबी कार्रवाई को नाम दिया गया- 'ऑपरेशन सिंदूर'. 

'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान की उड़ा दी नींद 

बता दें कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान की उड़ा नींद दी है. दरअसल, पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से 3 बजे सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया और पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा, उड़ी, पुंछ से लेकर कश्मीर के कुछ अन्य क्षेत्रों में सीजफायर तोड़ा. हालांकि भारतीय सेना ने इसका स्पष्ट जवाब दे रही है.

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को क्यों नाम दिया गया 'ऑपरेशन सिंदूर' 

पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत की ओर से टेरर पर चोट करते हुए आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस ऑपरेशन को भारतीय वायु सेना, थल सेना और नौसेना ने मिलकर अंजाम दिया. वहीं इस स्ट्राइक के लिए एयर-टू-सरफेस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया और आतंकियों को ठिकानों को ध्वस्त किया गया है. ऐसे में जानते हैं कि क्यों आतंकियों के खिलाफ इस कार्रवाई का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' दिया गया. 

क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर'?

भारत की ओर से आतंकियों के खिलाफ इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, 'ऑपरेशन सिंदूर' का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. इस हमले से पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं है.'

Advertisement

बता दें कि जब आतंकवादियों ने पहलगाम में आंतकी हमले किए थे तो उन्होंने पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया था और गोली मारी थी. मारे गए पर्यटकों में कई नवविवाहित शामिल थे, जिसमें विनय नरवाल, शुभम द्विवेदी आदि थे. इस हमले के दौरान आंतकियों ने एक नवविवाहिता को यह कहते हुए छोड़ दिया था कि 'मोदी को बता देना'.

दरअसल, पहलगाम में आतंकियों ने करनाल की रहने वाली एक नई नवेली दुल्हन हिमांशी के पति नेवी अफसर विनय नरवाल को मार डाला था. इनकी शादी की महज 6 दिन हुई थी और दोनों हनीमून के लिए पहलगाम गए थे, लेकिन यहां  खुशियां पलभर में छिन गईं थी. एक नई नवेली दुल्हन, जिसके हाथ की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था और उसका सुहाग आतंकियों ने लूट लिया था.

Advertisement

इसके अलावा कानपुर के शुभम द्विवेदी अपनी पत्नी ऐसन्या के साथ हनीमून के लिए कश्मीर के पहलगाम आए थे. ऐसन्या और शुभम अपनी जिंदगी के यादगार लम्हें कश्मीर की इन वादियों में गुजार रहे थे, लेकिन आंतकियों ने इनकी खुशियां एक पल में छीन लिया. उसकी आंखों के सामने उनके कपड़ों पर पति का खून बिखर गया और उनका सुहाग शादी के 3 महीने में उजड़ गया. बता दें कि 12 फरवरी के दिन कानपुर में शुभम और ऐसन्या की धूमधाम से शादी हुई थी. ऑपरेशन सिंदूर ये उन महिलाओं का प्रतीक है, जिन्होंने आतंकी हमले में अपने पतियों को खोया है.

ये भी पढ़े: Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर'से दहल गया पाकिस्तान, आतंकी के 9 अड्डे धुआं-धुआं, देखें पहली तस्वीर

Topics mentioned in this article