Anurag Jain Took Charge As CS: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन (Anuraj Jain) ने गुरूवार को नवरात्रि के पहले दिन पदभार ग्रहण कर लिया. 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग जैन मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव बन गए है. मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के पसंदीदा नौकरशाहों में शुमार अनुराग जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी जन धन योजना की अवधारणा और कार्यान्वयन के अगुवा थे. शायद यही कारण है कि अनुराग जैन ने दूसरे सभी दावेदारों में तवज्जों दिया गया.
चीफ सेक्रेटरी अनराग जैन पहले भी विभिन्न संस्थाओं के हेड रह चुके हैं
गौरतलब है पब्लिक सर्विसेस डिलीवरी गारंटी एक्ट एमपी में लागू करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनुराग जैन इससे पहले केंद्र में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्यरत थे. मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी अनराग जैन इससे पहले विभिन्न संस्थाओं के हेड रह चुके हैं.
मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव बने 1989 बैच के आईएएस अनुराग जैन
प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव नियुक्त किए गए सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग जैन ई-गवर्नेस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और भारत सरकार द्वारा वेब रत्न उत्कृष्टता पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण (राज्य सरकार) और नैसकॉम आईटी उपयोगकर्ता पुरस्कार जीत चुके हैं.
अगले मुख्य सचिव के लिए अनुराग जैन के नाम पर सीएम ने दी सहमति
गौरतलब है गत सोमवार को अनुराग जैन के नाम पर सीएम मोहन यादव ने सहमति दे दी थी. हालांकि इससे पहले 1990 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी राजेश राजौरा को लेकर नया मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने की अटकलें चल रहीं थी. PMO में ज्वाइंट सेक्रेटरी भी रह चुके को वरीयता मिली.
अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए हैं अनुराग जैन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुराग जैन ने 1989 बैच में मेरिट के क्रम में दूसरे स्थान पर रहे थे. साल 2005 में मैक्सवेल स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ सिरैक्यूज, यूएसए से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए करने वाले जैन क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.
पूर्व CM शिवराज के कार्यकाल में रह चुके हैं सचिव रह चुके हैं नए सीएस
पूर्व मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में दो बार सचिव रह चुके अनुराग जैन वित्त प्रबंधन में विशेषज्ञ भी हैं. साल 2019 में कमलनाथ की सरकार में उन्हें वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वो दिसंबर 2013 से जनवरी 2014 तक इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बैंक के कार्यवाहक अध्यक्ष और कार्यवाहक प्रबंध निदेशक भी रहे हैं.