Khandwa Crime: 'चुपचाप गहने दो, नहीं तो बच्चों की जान ले लेंगे', बदमाशों ने एक साथ पांच घरों में की लूट

Khandwa Loot News: खंडवा जिले के एक पोर्श कॉलोनी में महिला के साथ नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खंडवा में कॉलोनी की तार काटकर लूट की घटना

MP Loot News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले के ओंकारेश्वर बांध परियोजना की कॉलोनी में बड़ी नकबजनी कर लूट की घटना हुई है. हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने कॉलोनी के कुल पांच घरों में लूटपाट की है. एक घर में महिला के गले पर धारदार हथियार रख बच्चों और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उसके गहने भी लूट  लिए. बता दें कि इससे पहले भी बांध परियोजना कॉलोनी में बड़ी चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक उस घटना में भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.

लूट की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंची पूरी कॉलोनी

क्या है ओंकारेश्वर बांध परियोजना कॉलोनी लूट का पूरा मामला?

ओंकारेश्वर बांध परियोजना की कॉलोनी में गुरुवार की देर रात नकबजनी, यानी सेंध मारकर लूट की वारदात हुई है. जानकारी के अनुसार, तीन नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियारों से लैस होकर बाउंड्री वॉल के तार काटकर कॉलोनी में घुस गए और पांच घरों में लूटपाट की. कुछ घरों में ताले लगे थे, जबकि एक घर में महिला के जागने पर डकैतों ने उसकी गर्दन पर हथियार रख धमकाया कि चुपचाप गहने दे दो, नहीं तो बच्चों की जान ले लेंगे.

आला अधिकारियों की कॉलोनी में लूट

बता दें कि यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि इसी जगह पर ओंकारेश्वर बांध परियोजना के आला अधिकारी रहते हैं. क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि यह दूसरी बड़ी घटना है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

ये भी पढ़ें :- CM मोहन ने जारी की राहत राशि; अतिवृष्टि और बाढ़ के प्रभावितों को सिंगल क्लिक से मिलें इतने करोड़ रुपये

Advertisement

पुलिस ने कही ये बात

खंडवा के एडिशनल एसपी (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी ने बताया कि ओंकारेश्वर के NHDC कॉलोनी में एक महिला के साथ तीन लोगों ने एक घटना को अंजाम देकर रुपये और गहने लूटे हैं. जानकारी मिली है कि तीनों बदमाशों ने अन्य जगहों पर भी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :- MP का ऊर्जा मंत्री बताकर युवक ने UP के डिप्टी CM को किया फोन, बरामद हुआ मंत्री का फर्जी ID और SPG कार्ड!

Advertisement
Topics mentioned in this article