ग्वालियर में दर्दनाक सड़क हादसा, कोचिंग से घर लौट रहे बच्चों पर चढ़ी कार, दादी और पोते की मौत

Gwalior News: ग्वालियर में एक सड़क हादसे में वृद्ध महिला और उसके नाती की मौत हो गई. वहीं, नातिन घायल हो गई. दोनों की जान अज्ञात कार की टक्कर के बाद गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior News: ग्वालियर में सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची घायल हुई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों में वृद्ध महिला और एक बच्चा शामिल है. यह हादसा ग्वालियर जिले में डबरा के पास एनएच-44 पर हुआ है.

पुलिस के अनुसार, NH 44 पर अज्ञात कार की टक्कर से दोनों की मौत हुई है. वृद्धा अपने पोते और पोती को कोचिंग से वापस घर ला रही थी. यह घटना सिंध पुल के पास मॉडल स्कूल के सामने हुई है.

मृतक महिला की पहचान विमला जाटव (55) और नाती पाऊं जाटव के रूप में हुई है, जबकि  8 वर्षीय पोती घायल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- BSF Recruitment Fraud: चार राज्यों में फैला नेटवर्क, छत्तीसगढ़ में सॉल्वर गैंग; ग्वालियर पुलिस को मिले अहम सुराग

Advertisement

बीएसएफ परीक्षा में फर्जीवाड़ा में बड़ा खुलासा

बीएसएफ (BSF) में आरक्षक भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस को अभ्यर्थियों से पूछताछ में पता चला कि फर्जीवाड़ा के तार छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं. पेपर के सॉल्वर छत्तीसगढ़ में हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम रवाना होगी.

Advertisement

जॉइनिंग लेटर लेकर पहुंचे थे अभ्यर्थी

ग्वालियर के नजदीक बीएसएफ ट्रेनिंग अकादमी में SSC यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) के जॉइनिंग लेटर लेकर 9 अभ्यर्थी पहुंचे थे. इस दौरान अभ्यर्थियों के पास सॉल्वर के नाम का नियुक्ति पत्र, 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, मूल निवासी प्रमाण पत्र और आधार कार्ड सहित स्क्रीनिंग में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज थे. आधार कार्ड सहित इन दस्तावेजों पर सॉल्वर के ही नाम थे, लेकिन फोटो फर्जी अभ्यर्थियों के थे.

Advertisement

बीएसएफ ने सभी नौ अभ्यर्थियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, वो अब पुलिस रिमांड पर हैं और पूछताछ में उन्होंने कई चौकानें वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर (छत्तीसगढ़) के सॉल्वरों से 1 करोड़ 30 लाख में डील हुई थी. जॉइनिंग के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों के जब दस्तावेजों से हस्ताक्षर और फोटो का मिलान नहीं हुआ तो इन्हें गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- 'सर! हमें बचा लो', SP दफ्तर जाकर प्रेमी-युगल ने लगाई गुहार, MP में कोर्ट मैरिज के बाद से जान बचाकर भाग रहा दंपती

Topics mentioned in this article