NSUI Police Violence: शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने जा रहे छात्रों की पुलिस के साथ हो गई बहस, छात्रनेता लिए गए हिरासत में

Jiwaji University Violence: ग्वालियर में जीवाजी यूनिवर्सिटी में NSUI छात्रों और पुलिस के बीच विवाद हो गया. शिक्षामंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे छात्रों के साथ पुलिस का विवाद हो गया. मामले में पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस और एनएसयूआई के लोगों के बीच हुआ विवाद

Gwalior Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का ग्वालियर आए दिन विवादों को लेकर चर्चा में बना रहता है. ताजा मामला ए प्लस प्लस दर्जा प्राप्त जीवाजी यूनिवर्सिटी (Jivaji University) से सामने आया. सोमवार को यहां एक बार फिर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) से मिलने NSUI छात्र संगठन के कुछ पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. इस दौरान जब उन्हें मंत्री से मिलने नहीं दिया गया, तो NSUI के छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी. 

पुलिस और NSUI नेताओं के बीच ऐसे हुआ विवाद

शिक्षामंत्री से मिलने पहुंचे NSUI के लोगों को उनसे मिलने नहीं दिया गया. इसपर वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर करने की कोशिश की. जब NSUI छात्र संगठन के लोगों ने इस बात का विरोध किया, तो पुलिस से मुहवाद हुआ. जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए NSUI के पदाधिकारी को घसीटते हुए उन्हें पुलिस वैन में डाल दिया और उन्हें थाने ले जाया गया. 

Advertisement

NSUI ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

विवाद खड़ा होने के बाद NSUI के लोगों का कहना है कि जीवाजी यूनिवर्सिटी में लगातार बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों को लेकर वह उच्च शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे थे. लेकिन, जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु और कुलसचिव के इशारों पर पुलिस ने उन्हें यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर नहीं जाने दिया और जब उन्होंने इस बात को लेकर विरोध किया, तो पुलिस ने उन्हें बल प्रयोग करते हुए घसीटते हुए पुलिस वैन में बैठा लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- गबन केस में क्लीनचिट देने पर CEO को हाईकोर्ट से फटकार, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण... IAS को कानून का ज्ञान नहीं'

Advertisement

मामले में एसडीओपी ने कही ये बात

NSUI और पुलिस के बीच हुई बहस में बेहट ग्वालियर एसडीओपी संतोष कुमार पटेल का कहना था कि जीवाजी यूनिवर्सिटी में NSUI के कुछ छात्र नेता घुस आए थे. ऐसे में वहां पर पुलिस बल मौजूद थी. इसलिए मामले को संभाल लिया गया और कहा सुनी होने के बाद लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें एसडीएम के सामने पेश करके छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- दगाबाज दोस्त! बचपन के फ्रेंड ने पहले बनाया प्राइवेट वीडियो, फिर ऐंठ लिए 400000, खुलासा होते ही छात्रा के उड़े होश