विज्ञापन

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी: अब ग्वालियर में होगा MPL, ये... है संभावित तारीख

MPL Cricket : मध्य प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. अब इंदौर की जगह ग्वालियर में ही एमपीएल क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा. बुंदेलखंड और चंबल की टीमें भी इसमें जुड़ेंगी. अभी 13 या 14 जून संभावित तारीख बताई जा रही है.

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी: अब ग्वालियर में होगा MPL, ये... है संभावित तारीख

MPL Cricket News :  ग्वालियर चंबल अंचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं. आईपीएल की तर्ज पर शुरू की गई. एमपीएल (मप्र लीग) अब इंदौर की जगह एक बार फिर ग्वालियर मे ही खेली जाएगी. अभी तक यह इंदौर के होल्कर स्टेडियम मे होना प्रस्तावित थी. लेकिन अब इसके सभी मैच वहां के बजाय ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में सभी मैच होंगे.

हालांकि, शुभारंभ की डेट अभी तय नहीं हुई है. संभावित तारीख 13 या 14 जून हो सकती  है. एमपीएल को फिर से ग्वालियर शिफ्ट करने वजह आईपीएल का देरी से समापन होना बताया जा रहा है.

रिशेड्यूल के बाद में समापन तारीख 3 जून कर दी गई

शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल 25 मई को खत्म होना था और 27 मई से एमपीएल शुरू होना था. लेकिन भारत के ऑपरेशन सिंदूर के चलते आईपीएल के मैच रोक दिए थे. रिशेड्यूल के बाद में समापन तारीख 3 जून कर दी गई. जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा का कहना है कि मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में 10 जून से बारिश का दौर शुरू होगा.

ऐसे में एमपीएल टूर्नामेंट खराब हो सकता हैं, जबकि ग्वालियर में मानसून देरी से आता है इसलिए टूर्नामेंट को इंदौर से ग्वालियर शिफ्ट किया है. बता दें, पूर्व में जीडीसीए के पदाधिकारियों ने एमपीएल के आधे मैच इंदौर और आधे ग्वालियर में करानी की बात कही थी.

ये भी पढ़ें- MP कांग्रेस का विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन, विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात, जानिए क्या है मांग?

एमपीएल 2025 में दो नई टीमें और बढ़ाई गई हैं

एमपीएल 2025 में दो नई टीमें और बढ़ाई गई हैं. गत वर्ष हुए  टूर्नामेंट में ग्वालियर चीताज, मालवा, भोपाल, जबलपुर और रीवा के बीच मुकाबला हुआ था.इस बार बुंदेलखंड और चंबल की दो टीमों सहित कुल 7 टीमें खलेंगी.इस बार ग्वालियर चीताज का चेहरा रजत पाटीदार होंगे. रजत ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कप्तानी संभाली. ग्वालियर के पार्थ चौधरी भी एमपीएल खेलेंगे.

ये भी पढ़ें- Supreme Court: BJP मंत्री विजय शाह को थोड़ी राहत! अब सुप्रीम कोर्ट इस दिन करेगा सुनवाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close