नितिन नबीन BJP राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष: छत्तीसगढ़ में ल‍िखी थी जीत की पठकथा, बूथ लेवल मैनेजमेंट में मास्‍टर

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. उनके प्रदेश प्रभारी रहते हुए ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी थी. नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. उन्होंने लिखा कि नितिन नबीन ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. वे एक युवा और परिश्रमी नेता हैं, जिनके पास संगठन का अच्छा-खासा अनुभव है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Nitin Naveen appointed as BJP National Executive President:  भारतीय जनता पार्टी ने संगठन स्तर पर बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी रहे नितिन नबीन को 14 दिसंबर 2025 को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को छत्तीसगढ़ में मिली लगातार चुनावी सफलताओं से जोड़कर देखा जा रहा है. नई नियुक्‍त‍ि के बाद छत्तीसगढ़ से भी उनको खूब बधाई म‍िल रही है. 

बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन भाजपा के सबसे युवा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षों में से एक माने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उन्हें भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई का प्रभारी नियुक्त किया गया था. इससे पहले वे 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के सह-प्रभारी की भूमिका में थे.


साल 2018 में सत्ता गंवाने के बाद भाजपा ने छत्तीसगढ़ में जिस मजबूत रणनीति के साथ वापसी की, उसमें नितिन नबीन की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. बूथ लेवल मैनेजमेंट, संगठनात्मक तालमेल और जमीनी फीडबैक के जरिए उन्होंने चुनावी रणनीति को मजबूती दी, जिसका सीधा असर नतीजों में देखने को मिला. 

भाजपा को छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत

2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत मिला और पार्टी दोबारा सत्ता में लौटी. इस जीत के बाद ही पार्टी नेतृत्व ने नितिन नबीन पर भरोसा जताते हुए लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी थी. लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा और पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. 

Advertisement

पार्टी सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में नितिन नबीन की रणनीति और संगठनात्मक दक्षता ने यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ बिहार तक सीमित नेता नहीं हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को दिशा देने की क्षमता रखते हैं. यही कारण है कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें राष्ट्रीय भूमिका में आगे बढ़ाया है. 

कौन हैं न‍ित‍िन नबीन? 

नितिन नबीन बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय नवीन किशोर सिन्हा के पुत्र हैं. वे पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. इसके साथ ही वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत की मजबूत नींव रखने वाले नितिन नबीन का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनना राज्य की राजनीति के लिए भी अहम संकेत माना जा रहा है. इससे यह संदेश जाता है कि छत्तीसगढ़ में सफल रही संगठनात्मक रणनीति को अब पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर लागू करना चाहती है.

Advertisement

22 दिसंबर को जांजगीर में JP नड्डा, तैयारी तेज

इस बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर 22 दिसंबर को जांजगीर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. खास बात यह है कि जांजगीर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं, ऐसे में यह कार्यक्रम राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है. पार्टी इसे संगठन विस्तार और विपक्ष को घेरने के बड़े अवसर के तौर पर देख रही है. कार्यक्रम के जरिए सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को जनता के सामने रखा जाएगा.  

मुख्‍यमंत्री व‍िष्‍णुदेव साय ने दी बधाई 

छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री व‍िष्‍णुदेव साय ने न‍ित‍िन नबीन को बधाई देते हुए सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा क‍ि ''प्रदेश प्रभारी के रूप में आपके कुशल नेतृत्व, दूरदर्शी सोच और अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ में विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई. आपकी संगठनात्मक क्षमता, सुदृढ़ रणनीति और आत्मीय जनसंपर्क ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और जनमानस में गहरा विश्वास पैदा किया है जो आपके नेतृत्व की स्पष्ट पहचान है.'' 

मुख्‍यमंत्री व‍िष्‍णुदेव साय ने आगे ल‍िखा क‍ि ''माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके सशक्त नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी निरंतर जनविश्वास को सुदृढ़ करते हुए राष्ट्रव्यापी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करे, यही हमारी मंगलकामना है. मैं स्वयं तथा समस्त छत्तीसगढ़ की ओर से इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर आपको हृदय से बधाई देता हूं. पूर्ण विश्वास है कि आपके निरंतर मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा और राज्य की उपलब्धियां राष्ट्रीय पटल पर और अधिक उज्ज्वल रूप से स्थापित होंगी.''