Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को टाइगर स्टेट (Tiger State) ऐसे ही नहीं कहा जाता है. भारत में ये एक मात्र ऐसा प्रदेश हैं जहां कुल 9 टाइगर रिजर्व हैं. नए टाइगर रिजर्व (Tiger Reserves) के रूप में माधव राष्ट्रीय उद्यान को घोषित किया गया है. इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने जानकारी देते हुए ट्विट किया. उन्होंने लिखा, अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित किया जा रहा है, जिससे निश्चित ही संपूर्ण क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.' इसके साथ ही सीएम यादव (Mohan Yadav) ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार के कार्यक्रम में भी शामिल होते हुए इसके बारे में जानकारी दी.
बढ़ेंगी बाघों की संख्या
एनटीसीए भारत सरकार ने दो नए बाघ, जिसमें एक नर और एक मादा बाघ लाने की स्वीकृति दी है, जो 10 मार्च 2025 को माधव टाइगर रिजर्व में छोड़े जाएंगे. इस प्रकार माधव टाइगर रिजर्व के कुल बाघों की संख्या सात हो जाएगी, जिसमें पांच वयस्क बाघ (दो नर एवं तीन मादा) और दो शावक होंगे. पन्ना टाइगर रिजर्व और रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बीच में स्थित माधव टाइगर रिजर्व बनाए जाने से सम्पूर्ण क्षेत्र में वन्यजीव एवं बाघों का संरक्षण प्रभावी ढंग से हो सकेगा.
ये भी पढ़ें :- Sehore : युवक की हत्या के बाद तनाव, भीड़ ने लगाई आग, घरों में घुसकर की तोड़फोड़
प्रदेश में टाइगर रिजर्व की संख्या कुल 9
माधव टाइगर रिजर्व के ऐलान के बाद प्रदेश में इनकी कुल संख्या 9 हो जाएगी. इसके अलावा कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना, सतपुड़ा, संजय दुबरी, नौरादेही और रातापानी में भी टाइगर रिजर्व हैं. मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है. साल 2022 की गणना के मुताबिक यहां 785 बाघ थे, जिनकी संख्या आज के समय में लगातार बढ़ रही है और एमपी में बाघों के संरक्षण के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.
ये भी पढ़ें :- Guna में 108 एंबुलेंस में खत्म हुआ ऑक्सीजन, तीन साल की मासूम की हो गई मौत