Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश धार की पहचान बन चुकी बाग प्रिंट कला ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है. नई दिल्ली में आयोजित “साड़ीज़ ऑफ़ इंडिया” प्रदर्शनी में बॉलीवुड अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत और शिल्प जगत की हस्तियों ने यूनेस्को अवॉर्डी मोहम्मद आरिफ खत्री की बाग प्रिंट को जमकर सराहा.
दिल्ली क्राफ्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित प्रदर्शनी कला और परंपरा का संगम बनी हुई है. 25 से 27 सितंबर तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में देशभर के चुनिंदा शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश धार के बाग गाँव से पहुंचे शिल्पकार मोहम्मद आरिफ खत्री भी शामिल हुए, जिन्होंने अपनी पारंपरिक बाग प्रिंट साड़ियों और वस्त्रों के जरिए सबका ध्यान खींचा.
प्रदर्शनी के दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत भी यहां पहुंची. जैसे ही वे बाग प्रिंट की प्राकृतिक रंगों से बनी साड़ियों तक पहुंचीं, तो कला की खूबसूरती देखकर प्रभावित हो गईं. उन्होंने इस तकनीक और इसमें प्रयुक्त प्राकृतिक रंगों की सराहना करते हुए कहा कि यह धरोहर भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक पेश करती है.
मोहम्मद आरिफ खत्री ने बताया किहमने कंगना जी को बाग गाँव आने का निमंत्रण दिया है, ताकि वे देख सकें कि किस तरह हमारी पीढ़ियाँ इस धरोहर को जीवित रखे हुए हैं। बाग गाँव आज भी कला की जीवंत पाठशाला है. कंगना रनौत ने इस निमंत्रण को खुशी-खुशी स्वीकार करते हुए कहा कि वे अवसर मिलने पर बाग ज़रूर जाएँगी और इस परंपरा को नज़दीक से जानेंगी.
इनकी भी मिली सराहना
केवल कंगना ही नहीं, बल्कि प्रदर्शनी में मौजूद जानी-मानी क्राफ्ट रिवाइवलिस्ट मंजीरी नेरोला, कामियानी जलन और दिल्ली क्राफ्ट्स काउंसिल की अध्यक्षा पूर्णिमा राय ने भी बाग प्रिंट की साड़ियों की प्रशंसा की. उनका कहना था कि यह कृतियां परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम हैं. नई दिल्ली की इस प्रदर्शनी में मिली तारीफ़ न केवल मोहम्मद आरिफ खत्री और उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे धार ज़िले और मध्यप्रदेश के लिए भी सम्मान का क्षण है. बाग प्रिंट की यह अनमोल धरोहर अब एक बार फिर देश-दुनिया में पहचान बना रही है.
ये भी पढ़ें सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए चलीं लाठियां, बरसे पत्थर, बंदूकें भी लहराईं, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन