जमीन विवाद के चलते हैवान बना भतीजा, चाचा का गला घोंटकर कर दी हत्या

Murder in Sidhi: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी. उसने जमीन विवाद में गला घोंटकर वारदात को अंजाम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sidhi Crime News: सीधी जिले के सेमरिया चौकी अंतर्गत रामगढ़ में जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी. संदिग्ध परिस्थितियों में भतीजे के घर के सामने ही चाचा का शव मिला है, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार, पप्पू कोल (38) पिता ददुवा कोल का शव घर के दरवाजे के पास संदिग्ध हालत में मिला. परिजनों ने आरोप लगाया कि जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने उनकी हत्या कर दी और रात में ही फरार हो गया.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

चाचा का गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है. बताया गया कि आरोपी रात से ही फरार है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

सेमरिया चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक साक्ष्य और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही जा रही है.

Advertisement

पीएम रिपोर्ट का इंतजार

चुरहट थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि चाचा की हत्या करने का आरोप भतीजे पर लगाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की घटना स्पष्ट हो पाएगी. प्रथम दृष्टया मृतक के गले में निशान पाए गए हैं. मामला दर्ज कर संदेही आरोपी की तलाश की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कुत्ते और बंदर की अनोखी दोस्ती, पीठ पर बैठाकर 14 किमी तक किया सफर

Topics mentioned in this article