NEET-UG Exam: MP में 75 सेंटरों पर आज होगी नीट यूजी परीक्षा, 42 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, यहां जानें जरूरी गाइडलाइन

NEET-UG Exam 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 35 केंद्र नीट यूजी की परीक्षा आयोजित होगी. इस सेंटर पर करीब 14 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं इंदौर में 40 केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 28 हजार विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP NEET-UG Exam 2025 Today: मेडिकल कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG Exam 2025) 2025 परीक्षा आज आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर आधारित) में होगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक निर्धारित किया है. छात्रों की एंट्री सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं छात्रों को दोपहर 12 बजे तक केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य है. 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 35 केंद्र नीट यूजी की परीक्षा आयोजित होगी. इस सेंटर पर करीब 14 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं इंदौर में 40 केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 28 हजार विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.

एग्जाम सेंटर ये डॉक्यूमेंट्स ले जाना जरूरी

परीक्षार्थियों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड,12वीं क्लास का प्रवेश पत्र (जिसमें परीक्षार्थी की फोटो हो) अपने साथ साथ लेकर जाना होगा.

परीक्षा के सुचारू संचालन और आपात चिकित्सा सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. हर केंद्र पर मेडिकल टीम रहेगी. 108 एंबुलेंस भी अलर्ट मोड पर है. 

Advertisement

एग्जाम सेंटर पर क्या नहीं ले जाना

नीट यूजी-2025 की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, घड़ी, पेंसिल बॉक्स की अनुमति नहीं दी गई है. 

ये भी पढ़े: Santhara Ritual: ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही तीन साल की बच्ची ने त्यागा देह, क्या होती है संथारा प्रथा? जानें जैन धर्म में इसका महत्व

Advertisement

Topics mentioned in this article