डिलीवरी के तीन दिन बाद अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने किया जोरदार हंगामा, भारी संख्या में पुलिस तैनात 

MP News: नीमच के जिला अस्पताल में उसस वक्त हंगामा हो गया, जब एक महिला के प्रसव के बाद उसकी मौत हो गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नीमच जिला चिकित्सालय में शनिवार की रात को भारी हंगामा हो गया, जब डिलीवरी के तीन दिन बाद एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की और डॉक्टरों को घेरकर मारपीट का भी प्रयास किया.घटना की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम टीना पति प्रहलाद, निवासी पीहर चीताखेड़ा और ससुराल आचारी बताया जा रहा है. तीन दिन पूर्व टीना की ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी और उसे एक पुत्र हुआ था. शनिवार की शाम करीब 8 बजे महिला खाना खा रही थी, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने डिलीवरी वार्ड के पास मौजूद डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को बार-बार बुलाया, लेकिन आरोप है कि काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा.

देर से पहुंचे स्टाफ और 4-5 डॉक्टरों ने महिला को ऑक्सीजन लगाकर उपचार शुरू किया और तुरंत ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में शिफ्ट किया, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका.

परिजनों ने दावा किया कि दिन में टीना को ब्लड चढ़ाया गया था, जिसके बाद से उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी, फिर भी स्टाफ ने गंभीरता नहीं दिखाई. मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच गए और गुस्से में तोड़फोड़ कर दी. उन्होंने डॉ. योगेंद्र धाकड़ को चारों ओर से घेर लिया और मारपीट का प्रयास किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक... जहां पोस्टिंग वहां कर दिखाया कमाल, जानें इस युवा IAS अफसर के बारे में सबकुछ

अस्पताल परिसर में बढ़ाई सुरक्षा

पुलिस ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच जारी है. परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने जांच के बाद तथ्य सामने आने की बात कही है. घटना के बाद अस्पताल में तनाव का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें देर रात SP अमित कुमार उतरे सड़कों पर, चाकू–शराब जब्त, सतर्क पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

Topics mentioned in this article