अमित शाह बोले- CRPF ने नक्सलियों को 4 जिलों में समेटा, कोबरा बटालियन का नाम सुनकर नक्सलियों की कांप जाती है रूंह 

Amit Shah In CRPF Group Center: मध्य प्रदेश के नीमच में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि  CRPF ने नक्सलियों को 4 जिलों में समेटा है. कोबरा बटालियन का नाम सुनकर नक्सलियों की रूह कांप जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CRPF Foundation Day Ceremoney Amit Shah: मध्य प्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे. यहां सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में परेड में शामिल हुए. फिर उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया और देश में शांति-सुरक्षा के लिए अहम योगदान दे रही सीआरपीएफ की जमकर तारीफ भी की. इस मौके पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे. 

अमित शाह ने ये भी कहा कि  सीआरपीएफ ने नक्सलियों को 4 जिलों में समेटा है.कोबरा बटालियन का नाम सुनकर नक्सलियों की रूंह कांप जाती है.

Advertisement

दरअसल आज गुरुवार को मध्य प्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ.  इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद की मुक्ति के लिए CRPF का बड़ा योगदान है. सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है. देश से नक्सलवाद को खत्म करने में सीआरपीएफ ने प्रमुख भूमिका निभाई है.

Advertisement

देश से 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा और सीआरपीएफ इसमें अहम भूमिका निभाएगी. जवानों का हौसला अफजाई करते हुए शाह ने कहा कि सीआरपीएफ है तो विजय निश्चित है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

सेवा के लिए सीआरपीएफ हमेशा तत्पर है

कोरोनाकाल में CRPF के जवानों ने जान जोखिम में डालकर  काम किया है. संसद पर हमले को CRPF जवानों ने नाकाम किया. कश्मीर के अंदर शांति बनाने में CRPF की बड़ी भूमिका है. शाह ने ये भी कहा कि 1965 में CRPF ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. देश की एकता के लिए सीआरपीएफ ने बलिदान दिए. कानून व्यवस्था को बनाए रखने में CRPF की बड़ी भूमिका है. हाथ में बंदूक लेकिन समाज की सेवा के लिए सीआरपीएफ हमेशा तत्पर है. 

ये भी पढ़ें एक से दूसरे राज्य की तरफ भाग रहे नक्सली! अमित शाह ने अफसरों के साथ फिर बनाई मजबूत रणनीति 

Topics mentioned in this article