Neemuch Crime News: सामान बेचते-बेचते अचानक थम गई दुकानदार की सांसे, पुलिस कर रही अब हर पहलू पर जांच

Neemuch News Latest: नीमच जिले में एक दुकानदार की अचानक दुकान पर ही मौत हो गई. अब इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Neemuch Crime: नीमच में दुकानदार की मौत

Neemuch Latest Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच के भादवा माता में एक दुकानदार की रविवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान सिंगोली थाना क्षेत्र के लवा निवासी शिवलाल (48) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शिवलाल अपनी दुकान पर थे. इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

सोमवार सुबह सौंपा गया शव

सोमवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौत के कारणों में प्राकृतिक मौत, बीमारी या अन्य संदिग्ध कारणों की संभावनाओं की जांच की जा रही है.

इस वजह से मौत की अंदेशा

जानकारी के अनुसार, दुकानदार शिवलाल रविवार को अपने दुकान पर बैठा था. तभी उसकी तबीयत खराब होने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को संदिग्ध पाया है और जांच में लग गई है.

ये भी पढ़ें :- Raja Murder Case: लव अफेयर के चक्कर में हुई राजा की हत्या! सोनम का राज कुशवाहा से था संबंध- सूत्र

Advertisement

पुलिस ने कही ये बात

पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. रिपोर्ट में संदिग्धता मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजन इस आकस्मिक क्षति से सदमे में हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की है. अब सिटी पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Husband Kills Wife: मामूली बात पर पति का चढ़ा पारा, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की कर दी हत्या और खुद भी खाया जहर

Advertisement