NDTV की खबर के बाद एक्शन में रेलवे अधिकारी, अशोक नगर में जर्जर स्टेशन की मरम्मत शुरू

MP News Ashok Nagar : जब बिल्डिंग में दरारें आईं तो शुरुआत में इन्हें सिर्फ ढकने की कोशिश की गई. जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन NDTV ने जब इस खबर को दिखाया तब जाकर रेलवे के अधिकारी जागे और अब मरम्मत शुरू की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अशोक नगर में जर्जर स्टेशन की मरम्मत शुरू, NDTV की खबर के बाद एक्शन में आए रेलवे अधिकारी

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के अशोक नगर ज़िले में NDTV की खबर का बड़ा असर हुआ है. मध्य प्रदेश के मुंगावली रेलवे स्टेशन की जर्जर बिल्डिंग की खबर दिखाए जाने के बाद RVNL ने इसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. हालांकि मरम्मत का काम तो शुरू हो गया है लेकिन अब बड़ा सवाल है कि खराब निर्माण के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी ? दरअसल, इस बिल्डिंग पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे. जनवरी 2023 में स्टेशन मास्टर का ऑफिस यहां शिफ्ट किया गया था. लेकिन कुछ ही दिनों बाद दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं. जिससे सवाल उठने लगे कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही और घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है.

लापरवाही के लगे आरोप

बताया जा रहा है कि जब बिल्डिंग में दरारें आईं तो शुरुआत में इन्हें सिर्फ ढकने की कोशिश की गई. जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन NDTV ने जब इस खबर को दिखाया तब जाकर रेलवे के अधिकारी जागे और अब मरम्मत शुरू की गई है. बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे के मुंगावली रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग में जनवरी 2023 में ऑफिस शिफ्ट किया गया था. उसके कुछ दिन बाद ही इस बिल्डिंग में दरारे आ गई जिनको ढक दिया गया.  

Advertisement

मामला था क्या ?

रेलवे हमेशा से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों को लेकर जाना जाता था. लेकिन अशोकनगर की मुंगावली रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग भ्रष्टाचार और विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का शिकार हुई. ये बिल्डिंग बनते ही जर्जर हो गई और अब इसकी दीवारों पर लंबी-लंबी दरारें नजर आने लगी. मौजूदा समय में इस बिल्डिंग की हालत और भी खराब हो गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** MP के इस जिले में एक ही साल में जर्जर हुई रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग, खबर लेने वाला कोई नहीं

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका