MP में सबसे अच्छा कानून, भरपूर रॉ मटेरियल है...उद्योग का हब बनाएंगे: NDTV Conclave में बोले मोहन यादव

CM Mohan Yadav at Emerging Business Conclave 2025: भोपाल में आयोजित NDTV के इमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर के साथ मध्य प्रदेश से जुड़ी नीतियों के बारे में बात की.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

NDTV Emerging Business Conclave 2025: भोपाल में आयोजित NDTV के इमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सियासी सफर से लेकर मध्यप्रदेश के विकास तक के तमाम सवालों का खुलकर जवाब दिया. उन्होंने बताया कि वे पहली बार विधायक कैसे बने और सियासी करियर कैसे आगे बढ़ा साथ ही राज्य के विकास का पूरा रोडमैप भी पेश किया. CM ने साफ किया उनका लक्ष्य मध्यप्रदेश को उद्योग का हब बनाने का है. इसकी वजहे भी उन्होंने बताई...मसलन- देश में सबसे अच्छा लैंडबिल,  भरपूर रॉ मटेरियल और सरप्लस बिजली आदि. 

सवाल: आपके पिता जी आपको पहलवान बनाना चाहते थे. फिर आपने मेडिकल का एग्जाम क्लीयर कर लिया. फिर दोस्तों ने छात्रसंघ का चुनाव लड़वा दिया, अफसर बनने का मौका ठुकरा दिया. फिर राजनीति में आने के बाद पहला टिकट लौटा दिया. अब आप मुख्यमंत्री हैं.

इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवाब दिया कि भाग्य में जो लिखा है, उसे कोई छीन नहीं सकता है. मैं पहले वर्ष में ज्वाइंट सेक्रेटरी का चुनाव लड़ा, फिर मैं मेडिकल क्लीयर हो गया. फिर मुझे लगा छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहिए. उसके बाद राजनीति में जाने का मन बना लिया. मुझे नौकरी करने के कई मौके मिले, लेकिन मेरा नौकरी करने का मन नहीं किया. नौकरी मेरे पिंड में नहीं है. मेरी जिद थी, चुनाव सीधे विधानसभा का लड़ूं.

सिर्फ विधायक बनने की थी जिद

मेरे आसपास और घर में सिर्फ पार्षद ही रहे हैं. साथ के लोगों ने पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया. मेरा सीधा जवाब था कि मैंने तय कर लिया था कि सिर्फ विधानसभा चुनाव लड़ूंगा और विधायक ही बनना है. विधायक बनने के लिए मुझे धैर्य रखना पड़ा.

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान का सपना था कि एमपी खेती-किसानी में अव्वल बने. पिछले कुछ वर्षों में सिंचाई के रकवे में भी बढ़ावा मिला है. फसल की पैदावार बढ़ी है. आपकी क्या चहता हैं कि मजबूत खेती-किसान के रूप में एमपी बढ़े, उद्योग के हब के रूप में एमपी बढ़े या किसी अन्य सेक्टर में उछाल आए और रोजगार बढ़े.

मुझे लोग अब भी किसान के रूप में देखते हैं. मैं अपनी खेती खुद करता था. मुझे खेती ज्यादा पसंद है. किसान को आगे बढ़ाना ही है. 44 लाख को बढ़ा 100 लाख हेक्टेयर को खेती किसानी के जमीन को बढ़ाने वाले हैं. खेती और पशुपालन के बाद फूड-प्रोसेसिंग पर ध्यान दिया जा रहा है. 95 प्रतिशत फसल फसल रॉ मटेरियल के रूप में रह जाती है. अब उस पर ही काम किया जा रहा है, कि हमारा कॉटन भी कहीं और न जाए. उसे मध्य प्रदेश में ही तैयार किया जाए. एमपी में गारमेंट्स का पार्क भी बनाने वाले हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश को इन्वेस्टर कैसे अट्रैक्ट कर रहे हैं?

देशभर में उद्योग लगाने के लिए जमीन से जुड़े नियम एमपी में सबसे अच्छे हैं. बिजली की सुविधा सरप्लस हैं. देश के बीच में है. पहले उद्योग लगाने के लिए राज्य में 29 तरह की परमीशन लगती थीं, लेकिन अब सिर्फ 10 परमीशन लगती हैं.

बिहार में तीन लड़के घूम रहे हैं, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव. भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लग रहे हैं. क्या वोट चुराने का तरीका कांग्रेस सीख नहीं पाई. वोट चुराने का तरीका थोड़ा शार्प है.

Advertisement

इस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा- यह लड़के नहीं है, यह 'लड़ते' हैं. BJP जीतती रहेगी. 2019 में यह पीएम मोदी के सामने लड़ रहे थे, 2014 में इनके पिता जी लड़ रहे थे. पिता जी चले गए, फिर बेटे आ गए. चोरी शब्द का अर्थ इनकी जमानत पर छिपा पर है. राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पैसे चोरी के आरोप में जमानत पर हैं. भाजपा का कोई भी नेता चोरी के आरोप में जमानत पर है. प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और सोनिया गांधी पर केस है.

बिहार चुनाव में सीएम डॉ की क्या भूमिका रहेगी. यूपी के यादव अखिलेश के माने जाते हैं, बिहार के यादव तेजस्वी के माने जाते हैं. फिर भाजपा के यादव कैसे होंगे?

हम अपनी पार्टी के साथ रहेंगे. महाभारत का युद्ध जो जिधर का है, उधर जाएगा. हमने हमारी पार्टी को देखा है. हमारी पार्टी का कमल का फूल कीचड़ में खिलता है. सीएम यादव ने कहा- अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को घर का 'यादव' दिखता है, हम देश का यादव देखते हैं. समाजवादी पार्टी और  राजद अपने घर को देखती है. पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका साथ और सबका प्रयास की बात कही है. पीएम मोदी पूरे समाज को लेकर आगे बढ़ते हैं. राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव की पार्टी नहीं है, वह परिवार है. वह बात पूरे समाज की बात करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अपने घर से ही बनाएंगे.

उज्जैन में सिंहस्थ मेला का आयोजन होने वाला है. प्रयागराज में महाकुंभ के जैसी स्थिति से निपटने के लिए उज्जैन में क्या प्लानिंग है.

2026 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ मेले पर सीएम ने कहा कि यह सिंहस्थ अब तक का सबसे बेहतर होने वाला है. एक साल में सबसे ज्यादा यात्री उज्जैन आए हैं, जिनकी संख्या 7 करोड़ है. यह देश के अन्य धार्मिक स्थलों में यात्रियों की संख्या से सबसे ज्यादा है. रेल मार्ग, सड़क मार्ग और हवाई मार्ग पर काम किया जा रहा है. बड़े महानगर में आने-जाने वाले मार्ग पर काम किया जा रहा है.

धार्मिक टूरिज्म की बात करें तो मध्य प्रदेश में तीर्थ यात्रियों बाकी प्रदेश के मुकाबले कम पहुंचे.

आंकड़ों की बात करें तो मध्य प्रदेश धार्मिक टूरिज्म में नंबर वन है. इसके अलावा होम स्टे और मध्य प्रदेश टूरिज्म कॉरपोरेशन में सबसे आगे हैं. प्राकृतिक संसाधन के बेहतर प्रयोग के लिए काम कर रहे है, ताकि टूरिज्म बढ़ाया जा सके. एमपी इकलौता ऐसा राज्य है, जो एविएशन की पॉलिसी को टूरिज्म की पॉलिसी से चला रहा है. उत्तराखंड की तरह टूरिस्ट स्पॉट पर हेलीकॉप्टर चलाने के लिए टेंडर निकाला गए हैं. हम हर तरह के टूरिज्म पर काम कर रहे हैं. जैसे कि मेडिकल, एजुकेशन.

सीएम हाउस बहुत अच्छी लोकेशन पर है, लेकिन वहां आप अपने परिवार को नहीं रखते हैं?

इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा, आप लड़ाने पर क्यों तुले हैं. दो बेटे हैं. एक मेडिकल कॉलेज में भोपाल में पड़ता है. एक उज्जैन में रहता है. बेटी की शादी हो गई है. बेटे की भी अभी शादी हुई है तो पत्नी उज्जैन में बेटे के साथ रहती हैं. वो कहती हैं कि आप अपनी राजनीति करो, मैं अपने बच्चों को घर चलाना सिखा दूं. उन्होंने कहा कि 4 साल तक शिक्षामंत्री रहा, तब भी पत्नी साथ में रहने नहीं आईं. वह उज्जैन में घर पर ही रहना चाहती हैं.

आपने तालाब से बड़ी-बड़ी मछलियों को निकालकर उनका दाना पानी बंद कर दिया. क्या यह उनका ऑपरेशन क्लीन है?

मछली हो या मगर, गलत करेंगे तो ठिकाने तो लगेंगे ये पक्का है. सभी के लिए कानून बराबर है. सभी को कानून का पालन करना चाहिए.

बता दें कि हाल ही में ड्रग्स तस्करी और दुष्कर्म मामले (Drug Trafficking-Rape Case) में गिरफ्तार शाहवर मछली पर कार्रवाई चल रही है. मध्य प्रदेश में कुख्यात मछली परिवार के साम्राज्य के आखिरी किले पर 21 अगस्त को बुलडोजर कार्रवाई हुई. यह बंगला भोपाल के आनंदपुर कोकता इलाके के वार्ड नंबर 62 में स्थित था. 15 हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर तीन मंजिला हवेली मछली परिवार ने बनाई थी. इससे पहले 30 जुलाई को मछली परिवार के 100 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला था.