
Student Murder : नरसिंहपुर जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक छात्रा जो पिछले माह में यहां किसी नर्सिंग कोर्स की ट्रेनिंग कर रही थी, उसकी चाकू से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई… और आरोपी मौके से फरार हो गया.
यह दिल दहला देने वाली घटना नरसिंहपुर जिला अस्पताल में उस वक्त हुई जब छात्रा अस्पताल में ही थी. अचानक एक व्यक्ति अस्पताल में घुसा और धारदार हथियार से छात्रा का गला रेत दिया. वारदात के बाद पूरे अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई और दहशत का माहौल बन गया. हालांकि, वारदात के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मौजूद मरीज और स्टाफ सदमे में
खून से लथपथ हालत में अस्पताल में पड़ी छात्रा की लाश को देखकर वहां मौजूद मरीज और स्टाफ सदमे में आ गए. यह वारदात जिला मुख्यालय और पुलिस कंट्रोल रूम के बेहद करीब हुई है… जिससे एक बार फिर नरसिंहपुर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जिला अस्पताल जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर हुई इस जघन्य हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है.
सिविल सर्जन जीएस चौरसिया का बयान
इस मामले को लेकर NDTV ने CMHO से बात की, तो जिला अस्पताल की सिविल सर्जन जीएस चौरसिया के मुताबिक जिला अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े दुखद घटना हुई है, जिसमें ड्यूटी रूम के सामने एक छात्रा की एक युवक ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. जिसे लेकर जांच जारी है...
हालांकि, सिविल सर्जन यह नहीं बता पाए कि यह लड़की उनके अस्पताल में क्या कर रही थी या नर्स या ट्रेनिंग थी यह भी उन्होंने नहीं बताया.
प्रेम की आशंका- एसपी मृखाली डेका
वहीं, जिला एसपी मृखाली डेका के मुताबिक आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है और पुलिस के मुताबिक यह मामला आरोपी के द्वारा लड़की से प्रेम की आशंका के चलते अंजाम दिए जाने की बात की जा रही है, जिसके चलते करीब 2 सप्ताह से युवक द्वारा लड़की को परेशान किया जा रहा था. आज युवक ने लड़की पर प्रहार करके खुद को भी करने की कोशिश की लेकिन फिर उसके बाद वह फरार हो गया.
पीसीसी चीफ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
अब #नरसिंहपुर जिला अस्पताल में एक युवक ने नर्सिंग छात्रा की हत्या कर दी! वह जब ट्रेनिंग के लिए अस्पताल पहुंची थी, तभी युवक ने उसे पीटा, फिर चाकू से कई वार कर दिए!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 27, 2025
गृहमंत्री बनाम मुख्यमंत्री जी,
अब आपको कैसे समझाएं कि कानून-व्यवस्था नाम की चिड़ियां उड़ चुकी है! उसे खोजिए, यदि मिल… pic.twitter.com/g353vWs7X6
जिला अस्पताल में घटित इस वारदात पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर सवाल उठाया है. पटवारी ने X पर लिखा है...अब #नरसिंहपुर जिला अस्पताल में एक युवक ने नर्सिंग छात्रा की हत्या कर दी! वह जब ट्रेनिंग के लिए अस्पताल पहुंची थी, तभी युवक ने उसे पीटा, फिर चाकू से कई वार कर दिए! गृहमंत्री बनाम मुख्यमंत्री, अब आपको कैसे समझाएं कि कानून-व्यवस्था नाम की चिड़ियां उड़ चुकी है! उसे खोजिए, यदि मिल जाए, तो समझाइए! बताइए कि उसकी बहुत जरूरत है
ये भी पढ़ें- Wife Brutal Murder: हसबैंड बनाना चाहता था अंतरंग संबंधों का वीडियो, रोका तो वहशी पति ने ले ली पत्नी की जान
ये भी पढ़ें- Horse Death: घोड़ों को हुई जानलेवा बीमारी तो जहर देकर मार डाला, कलेक्टर ने क्यों लिया ये फैसला?