चलती ट्रेन से नीचे गिरा यात्री, ट्रैक के पास पड़ा रहा बेहोश, मचा हड़कंप 

MP News: नर्मदापुरम में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां चलती ट्रेन से एक यात्री गिरकर घायल हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रेन में सफर कर रहा एक यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. हादसा नर्मदापुरम-इटारसी के पास कंचननगर इलाके का है. 

ट्रैक के किनारे घायल पड़ा था

दरअसल कंचननगर-रसूलिया रेलवे लाइन के पास प्रदीप कमलेश अहिरवार निवासी बनखेड़ी इटारसी से भोपाल जाने वाली ट्रेन में बैठा था.नर्मदापुरम-इटारसी के पास कंचननगर इलाके में चलती ट्रेन से गिर गया. युवक घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा था. 

इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती 

सूचना पर थाना देहात नर्मदापुरम से प्रधान आरक्षक संजय गौर टीम सहित मौके पर पहुंचे. गाड़ी न पहुंच पाने से पुलिस, एंबुलेंस स्टाफ और राहगीरों ने मिलकर स्ट्रेचर पर घायल को उठाया और करीब एक किमी पैदल ट्रैक पर चलते हुए एंबुलेंस तक लाए. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें SI Arrest: आबकारी उप निरीक्षक को रिश्वत लेते ACB की टीम ने दबोचा, इस मामले में की थी मांग

Advertisement

ये भी पढ़ें "नक्सली नहीं चाहते आदिवासी बच्चों का विकास, इसलिए शिक्षा दूतों की हत्या..." पुलिस ने जारी किया मीम

Topics mentioned in this article