Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में बाढ़ की स्थिति हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में अभी बारिश होती रहेगी. वहीं, नर्मदा नदी भी उफान पर है. नरसिंहपुर जिले में बरगी बांध के 13 गेट खोल दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण मंगलवार देर रात तक नर्मदा रौद्र रूप आ जाएगी.
ब्रह्मांड घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. नर्मदा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में संकट बढ़ रहा है, क्योंकि घरों में पानी घुसने का डर है. उफनती नर्मदा में नौका संचालन जारी है, प्रशासन की ओर से रोक-टोक करने वाला कोई नहीं है.
ब्रह्मांड घाट पर पहुंच रहे लोग
नरसिंहपुर के ब्रह्मांड घाट पर आस्थावानों का हुजूम उमड़ रहा है. वहीं, लोग नर्मदा के रौद्र रूप को देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. बारिश के हालात ऐसे हैं कि कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. निचली बस्तियों में लोग घरों में पानी घुसने से परेशान हैं तो वही, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस नजारे को मोबाइल में कैद करने को आए हैं.
कोई पर्यटन के लिए यहां पहुंच रहा है तो कोई आस्था को लेकर. एनडीटीवी ने सोमवार को ब्रह्मांड घाट से अपनी ग्राउंड रिपोर्ट की थी, तब यहां के दोनों घाटों को जोड़ने वाला नर्मदा पर बना ब्रिज दिख रहा था. अब मंगलवार को वही ब्रिज जलमग्न है. करीब 15 से 20 फीट उसे ब्रिज पर पानी नजर आ रहा है.
भीमगढ़ बांध के गेट खोले
कार्यपालन मंत्री पीएन नाग ने बताया गया कि भीमगढ़ का 8 जुलाई को जलस्तर 515.75 मीटर तक पहुंच गया है. जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध के अतिरिक्त जल को दोपहर 12 बजे गेट 5 एवं 6 को खोलकर 8692 घन फीट प्रति सेकंड की दर से बैनगंगा नदी में प्रवाहित किया जाएगा. इससे नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह नदी के घाटों-किनारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.