मध्य प्रदेश में नायब तहसीलदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लहूलुहान हाल में पहुंचे अस्पताल

Sidhi Crime News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में नायब तहीसदार पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इससे उनके सिर से खून बहने लगा. उन्हें जल्द ही अस्पताल लाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन में ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. नायब तहसीलदार मदद के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया. उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. 

चौकीदार को पहले बनाया बंधक

पलिस के अनुसार, ग्राम पटेहरा में भूमि अधिग्रहण मामले में तहसील का चौकीदार नोटिस तामील करने गया हुआ था, जहां ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया. फिर उसने नायब तहसीलदार जेपी पांडे को फोन कर सूचना दी. पास के गांव में ही शासकीय कार्य से गए नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों से चौकीदार को छोड़ने की बात कहने लगे.

इस पर लोनिया परिवार के राजेंद्र, जेपी, दिलीप और सनत लोनिया सहित अन्य लोगों ने तहसीलदार जेपी पांडे पर हमला बोल दिया. आरोप है कि उन्हें लात-घूंसों व पत्थरों से पीटना शुरू कर दिया.

आरोप है कि मारपीट शुरू होने के बाद जेपी पांडे भागने लगे तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. कभी जेपी पांडे को दौड़कर पीटा जाता था तो कभी चौकीदार के साथ मारपीट की जाती.

Advertisement

लहूलुहान अवस्था में लाए गए थाने

घायल अवस्था में नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने उन्हें तत्काल रामपुर अस्पताल भेजा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है.

रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि पटेरा ग्राम में नायब तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच-पड़ताल की जा रही है. अभी कुछ आरोपी हाथ नहीं लगे हैं. सभी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Board Result: मध्य प्रदेश के बोर्ड रिजल्ट में विंध्य का दबदबा, सतना और मैहर जिले ने दिए कई टॉपर

Topics mentioned in this article