Nagod Mandal President Pulkit Tandon: सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर एक युवती और उसकी मां से मारपीट करने का आरोप लगा है. घटना मंगलवार देर रात की है. आरोप है कि नागौद के भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन ने देर रात गुंडागर्दी करते हुए एक युवती के घर में घुसकर उसके और उसकी मां के साथ बेरहमी से मारपीट की. घटना में मां-बेटी घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.
मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर गंभीर आरोप
पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि मंडल अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ रात के समय जबरन घर में घुसा और बिना किसी उकसावे के गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. हमले में मां-बेटी को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद दोनों महिलाएं न्याय की गुहार लगाते हुए नागौद थाने पहुंचीं.
मारपीट का वीडियो वायरल
मामले ने तब और तूल पकड़ लिया, जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में मारपीट और धक्का-मुक्की साफ दिखाई दे रही है.जिससे पीड़ितों के आरोपों को बल मिल रहा है. वहीं पीड़ित पक्ष का यह भी आरोप है कि अब उन पर एफआईआर दर्ज न कराने का दबाव बनाया जा रहा है, ताकि मामला दबाया जा सके.
हालांकि इस पूरे मामले में अब तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान या विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. नागौद थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों को सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
'बहन-बेटियों से मारपीट और धमकी'- कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो शेयर कर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, 'लाड़ली बहना के पोस्टर, भाषण और जुमले लेकिन ज़मीन पर बहन-बेटियों से मारपीट और धमकी! सतना के नागौद में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन ने एक मां बेटी से बर्बरता से मारपीट की! संगठन की गुंडई को संरक्षण देती सत्ता में सीसीटीवी फुटेज के बावजूद पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर सकी!'
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि यदि आरोप सही हैं तो क्या सत्ता से जुड़े व्यक्ति के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई हो पाएगी? फिलहाल निगाहें पुलिस जांच और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं. अब देखना यह होगा कि क्या पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल पाता है या मामला रसूख के दबाव में दबा दिया जाता है.