Central Minister Disappeard: दिल्ली से जबलपुर की यात्रा कर रहे केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव शनिवार रात गोंडवाना एक्सप्रेस में अचानक लापता हो गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई. आखिरी बार उन्हें हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से ट्रेन में चढ़ते देखा गया था, लेकिन रविवार तड़के दमोह स्टेशन पर उनकी बर्थ खाली पाई गई.
गजब फर्जीवाड़ा! जुड़वा बहनों ने FAKE सर्टिफिकेट पर 18 साल तक उठाया सरकारी वेतन, एक सस्पेंड, दूसरी फरार
दमोह स्टेशन पर उतरते वक्त केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की तबियत बिगड़ गई थी
रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की तबियत रविवार सुबह 3:45 बजे दमोह स्टेशन पर उतरते वक्त बिगड़ गई थी. बताया गया कि उनका शुगर लेवल अचानक गिर गया था, इसी दौरान गाड़ी चलने लगी और वह चढ़ते समय गिर पड़े. इसी बीच, पास के प्लेटफॉर्म पर खड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में वे किसी तरह चढ़ गए और खाली बर्थ पर बैठ गए थे.
रहस्यमयी तरीके से गायब हुए केंद्रीय मंत्री को घंटों खोजता रहा उनका स्टॉफ
गौरतलब है ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से गायब हुए केंद्रीय मंत्री की तलाश में उनका स्टाफ उन्हें घंटों खोजता रहा. सुबह 6:55 बजे उन्हें सिहोरा स्टेशन पर पहचान लिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर स्थित सर्किट हाउस ले जाया गया. इस पूरी घटना को लेकर मंत्री की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Dulha-Dulhan Ka Stunt Video: चलती कार की बोनट पर दुल्हन, छत पर दूल्हे का गजब डांस, वायरल हो रहा अजब शादी का गजब वीडियो
तत्परता दिखाते हुए रेलवे ने केंद्रीय मंत्री को सिहोरा से सुरक्षित जबलपुर पहुंचाया
केंद्रीय मंत्री के ट्रेन से अचानक लापता होने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रेलवे के पश्चिम मध्य मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने NDTV को बताया कि जैसे ही मंत्री की स्थिति की जानकारी मिली, रेलवे ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सिहोरा से सुरक्षित जबलपुर पहुंचाया और प्राथमिक उपचार कराया.
ये भी पढ़ें-Received Order From Russia: हिंदुस्तानी खुशबू से गुलजार होगा रूस, अब सात समुंदर पार फैलेगी बुरहानपुर की महक