MPPSC Result 2023: 6 बार असफल हुए, सातवें प्रयास में सिद्धार्थ मेहता बन गए डिप्टी कलेक्टर, संघर्ष से भरी है इनकी कहानी 

MPPSC Result 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के आए परीक्षा परिणामों में रतलाम के भी युवा ने अपनी जगह बनाई है. आइए जानते  इस मुकाम तक पहुंचने की इनकी कहानी... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MPPSC 2023 Results: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा शनिवार की देर को राज्य सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल परिणाम घोषित  हो गए हैं. इसमें रतलाम जिले के ग्राम रावटी के सिद्धार्थ मेहता (लक्की) ने डिप्टी कलेक्टर पद पर सफलता हासिल की है. परिणाम की खबर मिलते ही सिद्धार्थ के घर और पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजनों ने गले लगाकर मिठाई खिलाई, वहीं ग्रामीणों ने घर के बाहर जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया.

इनके इस मुकाम तक पहुंचने की कहानी भी बेहद संघर्ष भरी है. सिद्धार्थ ने 6 बार तक असफलता प्राप्त की थी. लेकिन 7वीं बार के प्रयास में अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लिया. 

28 वर्षीय सिद्धार्थ मेहता की सफलता से रावटी गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके घर पहुंचे, पुष्पहार पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी.सिद्धार्थ के पिता शांतिलाल मेहता गांव में किराना दुकान चलाते हैं, जबकि बड़े भाई श्रेयांस (शेलू) भी इस कार्य में सहयोग करते हैं. उनकी मां ज्योति गृहणी हैं. सिद्धार्थ ने आठवीं तक की पढ़ाई गांव में की, दसवीं और बारहवीं रतलाम के निजी स्कूल से की और बीकॉम की डिग्री प्राइवेट रूप से प्राप्त की.

सात प्रयासों के बाद मिली सफलता

सिद्धार्थ ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी बनना उनका बचपन से सपना था. उन्होंने सात बार एमपीपीएससी परीक्षा दी. वर्ष 2019 में वे इंटरव्यू तक पहुंचे थे, लेकिन अंतिम चयन नहीं हो पाया था. इस बार उन्होंने पूरी लगन और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दी और सफलता पाई. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी का पद न केवल सम्मानजनक होता है बल्कि समाज के विकास की जिम्मेदारी भी देता है. मैं अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें मऊगंज में स्कूल परिसर के अंदर नाबालिग से गैंगरेप, पानी भरने के लिए गई किशोरी को आरोपी जबरन उठाकर ले गए, 4 को पुलिस ने पकड़ा 

Topics mentioned in this article