MPPSC Result 2024 released: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2024 (MPPSC 2024) की चयन सूची जारी कर दी है. इस सूची में सतना जिले के कुछ होनहार युवाओं ने जगह बनाई है, इनमें से एक गुजरात में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले उमेश पाण्डेय का पुत्र आशीष भी है. आशीष का चयन ट्रजरी ऑफिसर के पद पर हुआ है. आशीष का तीसरा प्रयास है.
आशीष ने तीसरे प्रयास में हासिल की पीएससी की परीक्षा में सफलता
आशीष ने 2022 में पीएससी की परीक्षा दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. 2023 में भी उन्होंने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी है. उन्होंने इंटरव्यू तक का सफर तय किया. हालांकि अब तक आयोग फाइनल रिजल्ट घोषित नहीं कर सका. उन्हें उम्मीद है कि 2023 का रिजल्ट आने पर वह डिप्टी कलेक्टर की रैंक पा सकते हैं.
आशीष के पिता हैं सिक्योरिटी गार्ड
बेहद साधरण परिवार में जन्में आशीष ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल इटौरा से पूरी की. वहीं मिडिल तथा हाई स्कूल की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय रहिकवारा से पूरी की. हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई व्यंकट क्रमांक-1 से तथा उच्च शिक्षा डिग्री कॉलेज सतना से पूरी की. उन्होंने यूं तो सेल्फ इस्टडी लेकिन एक साल के लिए इंदौर से कोचिंग कर यह सफलता अर्जित की. आशीष अपने परिवार में सबसे छोटे हैं. उनके बड़े भाई अनिल पाण्डेय हायर सेकेण्डरी विद्यालय पतौरा में शिक्षक हैं.परिवार में दो बड़ी बहनें जान्हवी और ज्योति हैं जिनका विवाह हो चुका है.
इटौरा के निवासी हैं आशीष
आशीष पाण्डेय रैगांव क्षेत्र के इटौरा गांव के रहने वाले हैं, इनके पिता उमेश पाण्डेय लंबे समय से गुजरात के अंकलेश्वर में श्रीदत्त एग्रोफ्रेम फार्मा कंपनी में कार्यरत रहे हैं. 2023 में रिटायरमेंट के बाद से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं.