MPPSC Result 2023: जहां चाह है वहां रहा मिल जाती है और मेहनत सफलता के रूप में नजर आती है. संसाधन और सुविधाएं नहीं हो तो भी अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. यह कर दिखाया है शहर से दूर भोरासा क्षेत्र के ग्राम सुमराखेड़ी में रहने वाले प्राचार्य के बेटे पंकज परमार ने. पंकज परमार ने शनिवार को घोषित हुए एमपीपीएससी 2023 के परिणाम में सफलता हासिल कर अपने गांव का नाम रोशन किया है. पंकज परमार का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है.
पंकज डिप्टी कलेक्टर बनने से पहले दो बार इंटरव्यू और तीन बार मुख्य परीक्षा दे चुके हैं. पंकज परमार वर्ष 2018 में पुलिस विभाग में चयनित हुए और एक वर्ष तक इंदौर में अपनी सेवाएं दीं. जिसके बाद पंकज ने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया.
पंकज में भोपाल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. पंकज परमार ने प्रारंभिक शिक्षा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से ग्रहण की. पंकज ने लगातार 6 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी कर पीएससी की परीक्षा क्लियर कर डिप्टी कलेक्टर बने. पंकज को कई असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन वह विचलित नहीं हुए और अपने लक्ष्य से भटके नहीं. बिना किसी सुविधा के भी उन्होंने पीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की. पंकज परमार का पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है. पंकज के पिता प्राचार्य हैं और बहन शिक्षिका है और माता प्रेमलता पर मार्ग वही पंकज के बड़े भाई फोटोग्राफर हैं.
ये भी पढ़ें 7 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को पति ने पीट-पीटकर मार डाला, बिना बताए मायके जाने से हुआ था नाराज
ये भी पढ़ें प्रमोशन के चक्कर में नगर निगम की लेडी अफसर ने कर दिया बहुत बड़ा कांड, FIR दर्ज होते ही हुई फरार