MPPSC Result 2022: एमपीपीएससी की चयन सूची आने के बाद सबकी दिलचस्पी इसमें चयनित अभ्यर्थियों की सक्सेस स्टोरी में हैं. कहीं कोई किसान की संतान, तो कहीं ऑटो चालक की बेटी ने अपना लोहा मनवाया है. ऐसी ही कहानी अशोकनगर जिले के मुड़रा कला गांव के दो युवकों की है, जो एमपीपीएससी में चयनित हुए हैं. एक ही गांव के दो युवाओं के चयन से गांव में खुशियों की लहर है.
मुड़रा कला गांव के दो युवाओं आकाश धाकड़ का जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है वहीं गौरव तिवारी का बीडीओ के पद पर चयन हुआ है.
शिक्षक के बेटे ने रचा इतिहास
छोटा सा गांव मुड़राकला के इन दो युवाओं की बात की जाए तो गौरव तिवारी के पिता रामबाबू शर्मा सामान्य परिवार से हैं और अध्यापक हैं. गौरव के बड़े भाई सौरव तिवारी 2017 एमपीपीएससी फाइट करके डीएसपी के पद पर तैनात हैं और अभी छिंदवाड़ा में पोस्टेड हैं. वहीं अब गौरव तिवारी ने एमपीपीएससी 2022 फाइट करके बीडीओ के पद पर चयन हुआ है. इनको यह सफलता चौथे प्रयास में मिली है. साथ ही इन्होंने 2023 मेंस भी क्लियर किया है और जल्द ही इनका साक्षात्कार है. गौरव ने इंदौर में रहकर इस पूरी परीक्षा की तैयारी की थी.
किसान परिवार से आते हैं आकाश
वहीं बात की जाए जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर चयनित आकाश धाकड़ की तो इनके पिता सामान्य से किसान हैं और इन्होंने दूसरे प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है. इनका 2023 का एग्जाम क्लियर हुआ है और जल्द ही साक्षात्कार है. आकाश धाकड़ के पिता सामान्य से कृषक हैं और आकाश ने भी इंदौर में रहकर इस प्रतियोगिता की तैयारी की है.
इसे भी पढ़ें- MPPSC Result 2022 : ऑटो चालक की लाडली बनेगी डिप्टी कलेक्टर, दो सगी बहनों समेत रीवा की तीन बेटियों ने किया कमाल