MPPSC Result 2022: एक ही गांव के दो युवकों ने मारी बाजी, दिलचस्प है गौरव और आकाश के अफसर बनने की कहानी

MPPSC Result 2022: एमपीपीएससी रिजल्ट 2022 में अशोकनगर जिले के मुड़रा कला गांव के दो युवकों, आकाश धाकड़ और गौरव तिवारी ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की है. आकाश धाकड़ को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर चयनित किया गया है, जबकि गौरव तिवारी बीडीओ के पद पर चयनित हुए हैं. दोनों युवाओं की सफलता की कहानी प्रेरणादायक है, जिसमें उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिन मेहनत और समर्पण का प्रदर्शन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MPPSC Result 2022: एमपीपीएससी की चयन सूची आने के बाद सबकी दिलचस्पी इसमें चयनित अभ्यर्थियों की सक्सेस स्टोरी में हैं. कहीं कोई किसान की संतान, तो कहीं ऑटो चालक की बेटी ने अपना लोहा मनवाया है. ऐसी ही कहानी अशोकनगर जिले के मुड़रा कला गांव के दो युवकों की है, जो एमपीपीएससी में चयनित हुए हैं. एक ही गांव के दो युवाओं के चयन से गांव में खुशियों की लहर है. 

मुड़रा कला गांव के दो युवाओं आकाश धाकड़ का जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है वहीं गौरव तिवारी का बीडीओ के पद पर चयन हुआ है. 

Advertisement

शिक्षक के बेटे ने रचा इतिहास 

छोटा सा गांव मुड़राकला के इन दो युवाओं की बात की जाए तो गौरव तिवारी के पिता रामबाबू शर्मा सामान्य परिवार से हैं और अध्यापक हैं. गौरव के बड़े भाई सौरव तिवारी 2017 एमपीपीएससी फाइट करके डीएसपी के पद पर तैनात हैं और अभी छिंदवाड़ा में पोस्टेड हैं. वहीं अब गौरव तिवारी ने एमपीपीएससी 2022 फाइट करके बीडीओ के पद पर चयन हुआ है. इनको यह सफलता चौथे प्रयास में मिली है. साथ ही इन्होंने 2023 मेंस भी क्लियर किया है और जल्द ही इनका साक्षात्कार है. गौरव ने इंदौर में रहकर इस पूरी परीक्षा की तैयारी की थी.  

Advertisement

किसान परिवार से आते हैं आकाश 

वहीं बात की जाए जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर चयनित आकाश धाकड़ की तो इनके पिता सामान्य से किसान हैं और इन्होंने दूसरे प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है. इनका 2023 का एग्जाम क्लियर हुआ है और जल्द ही साक्षात्कार है. आकाश धाकड़ के पिता सामान्य से कृषक हैं और आकाश ने भी इंदौर में रहकर इस प्रतियोगिता की तैयारी की है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- MPPSC Result 2022 : ऑटो चालक की लाडली बनेगी डिप्टी कलेक्टर, दो सगी बहनों समेत रीवा की तीन बेटियों ने किया कमाल

Topics mentioned in this article