MPPSC Exam 2019 result: टॉपर प्रिया पाठक का इंटरव्यू, जानिए इनकी प्रेरणा और परिवार के बारे में

MPPSC Exam 2019 result: 2019 में पहली बार एमपीपीएससी की परीक्षा दी और आज आए रिजल्ट में पहला स्थान मिला. हालांकि 2020 का रिजल्ट पहले ही आ चुका था और उनका चयन डीएसपी पद पर हुआ था. लेकिन ज्वाॅइनिंग लेटर अभी नहीं मिला था.  2018 में यूपीएससी की भी परीक्षा दी थी, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins

MPPSC Exam 2019 Topper Interview : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने चार साल से अधर में लटकी MPPSC 2019 परीक्षा का अंतिम परिणाम और चयन सूची जारी कर दी है. राज्य सेवा परीक्षा 2019 का जो परिणाम आया उसमें टॉप 10 (Top 10 Candidate) सफल उम्मीदवारों में सात महिलाओं ने जगह बनाई है. राज्य सेवा परीक्षा 2019 में प्रिया पाठक (MPPSC Topper Priya Pathak) शीर्ष स्थान पर रहीं और उप जिलाधिकारी (Deputy Collector) पद पर चयनित हुईं.अपने पहले प्रयास में मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली 26 वर्षीय प्रिया पाठक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की चर्चित अफसर टीना डाबी से प्रेरित हैं. प्रिया ने स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही ठान लिया था कि उन्हें प्रशासनिक सेवा में करियर बनाना है.

2020 में डीएसपी चुनी गई थीं

सतना जिले के नागौद से ताल्लुक रखने वाली प्रिया राज्य सेवा परीक्षा 2020 में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर चुनी गई थीं और इसके नौ जून 2023 को घोषित परिणाम में चयन सूची में दूसरा स्थान हासिल किया था. अपनी सफलता से उत्साहित प्रिया ने ‘‘पीटीआई-भाषा'' को इंटरव्यू देते हुए बताया कि ‘‘बायो टेक्नोलॉजी विषय में स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई के दौरान मैंने तय कर लिया था कि मुझे प्रशासनिक सेवा में आना है. मैं संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की 2015 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान करने वाली टीना डाबी से प्रेरित हूं.''

Advertisement
प्रिया ने बताया, ‘‘यह बात मेरे मन में एक प्रेरणा के तौर पर हमेशा रहती थी कि टीना डाबी ने केवल 22 साल की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा में अपने पहले प्रयास में शीर्ष स्थान हासिल किया. मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अन्य वरिष्ठ अफसरों से भी प्रभावित हूं.''

ऐसा है प्रिया का परिवार

सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाली प्रिया के पिता कृष्णशरण पाठक एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं. 26 वर्षीय प्रिया ने राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि हासिल की है. उन्होंने बताया, ‘‘मैंने ठान लिया था कि मुझे राज्य सेवा परीक्षा में सफल होना ही है. परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने कभी हार नहीं मानी. जब लक्ष्य बड़ा हो, तो मेहनत करनी ही पड़ती है और सफलता मिलने तक सब्र रखना ही पड़ता है.''

Advertisement
प्रिया ने कहा कि मौका मिलने पर वह सरकारी संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगी. वह फिलहाल अविवाहित हैं और शादी को लेकर जल्दबाजी में नहीं हैं. उन्होंने खिलखिलाते हुए कहा, 'फिलहाल मैं शादी के बजाय डिप्टी कलेक्टर के तौर पर अपनी आगामी नियुक्ति और प्रशिक्षण के बारे में सोच रही हूं.'

प्रिया पाठक की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर नागौद में हुई. इसके बाद आठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई उन्होंने नवोदय विद्यालय रैकवारा सतना में की. जबलपुर रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय से प्रिया ने होम साइंस से ग्रेजुएट किया और फिर होलकर कालेज इंदौर (Holkar College) से राजनीति शास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. 2019 में पहली बार एमपीपीएससी की परीक्षा दी और आज आए रिजल्ट में पहला स्थान मिला. हालांकि 2020 का रिजल्ट पहले ही आ चुका था और उनका चयन डीएसपी पद पर हुआ था. लेकिन ज्वाॅइनिंग लेटर अभी नहीं मिला था.  2018 में यूपीएससी की भी परीक्षा दी थी, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. प्रिया की छोटी बहन प्रतिभा पाठक मैथ से एमएससी कर चुकी हैं और अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी घर पर ही कर रही हैं. प्रिया का एक भाई आयुष पाठक 10वीं कक्षा में अध्ययनरत है. 

Advertisement

बताए अपने सक्सेस सीक्रेट्स

प्रिया ने बताया कि जब वह 2019 में पहली बार राज्य सेवा परीक्षा में बैठीं, तो सोशल मीडिया से दूर रहीं. हालांकि, बाद में वह सोशल मीडिया से जुड़ गईं और राज्य सेवा परीक्षा 2020 में डीएसपी की चयन सूची में दूसरा स्थान पाने की उपलब्धि के चलते उनके कई साक्षात्कार सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: वर्ल्ड रिकॉर्ड, लाडली बहना योजना व चीतों से लेकर शिवराज की विदाई तक ये खबरें रहीं न्यूजमेकर