विज्ञापन

MP Board 12th Topper: ऑटो चालक की बेटी ने कॉमर्स से 12वीं में किया टॉप, बताया सफलता का वह राज, जो हर स्टूडेंट को जानना चाहिए

MP Board Result 2025: अपनी कामयाबी से गदगद रिमझिम अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता व गुरुजन को दिया. रिमझिम का कहना है कि वह मोबाइल से दूर रहती थीं, इसलिए यह कामयाबी मिली.

MP Board 12th Topper: ऑटो चालक की बेटी ने कॉमर्स से 12वीं में किया टॉप, बताया सफलता का वह राज, जो हर स्टूडेंट को जानना चाहिए

MPBSE MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam) का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया . 12वीं के वाणिज्य संकाय में ग्वालियर की रिमझिम करोठिया (Rimjhim Garithiya) ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. रिमझिम ने 500 में से 491 अंक पाकर 98.2 प्रतिशत के साथ अपनी यह रैंक बनाई है. रिमझिम बहोड़ापुर के सागर ताल रोड स्थित समर्थ बाल मंदिर स्कूल की छात्रा हैं. 

रिमझिम के पिता एक ऑटो चालक हैं और वे सौ फुट के छोटे से घर में अपनी दादी, माता पिता और परिजनों के साथ रहती हैं. 

अपनी कामयाबी से गदगद रिमझिम अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता व गुरुजन को दिया. रिमझिम का कहना है कि वह मोबाइल से दूर रहती थीं, इसलिए यह कामयाबी मिली. रिमझिम के पिता एक ऑटो चालक हैं और वे सौ फुट के छोटे से घर में अपनी दादी, माता पिता और परिजनों के साथ रहती हैं. 

मैरिट पर नहीं हो रहा था विश्वास

रिमझिम ने एनडीटीवी से ख़ास बातचीत में कहा कि सुबह अपना रिजल्ट उन्होंने खुद देखा. मेरिट में नाम देख ख़ुशी तो हो रही थी, एक बार में तो विश्वास ही नहीं हुआ, लिहाजा, कहीं कोई चूक न हो जाए. इसलिए रिमझिम ने चार पांच बार अपना नाम और नंबर देखा. ज़ब भरोसा पक्का हो गया, तो अपनी मम्मी को बताया. इसके बाद उनके छोटे से घर में जश्न का माहौल हो गया. रिमझिम ने अपने सभी टीचर्स को कॉल करके सूचना दी. 

 स्कूल उठाएगा आगे की पढ़ाई का खर्च

इसके बाद रिमझिम को स्कूल प्रबंधन और टीचर्स ने उसका सम्मान किया. प्रबंधन ने तय किया कि स्कूल का नाम रोशन करने वाली इस बच्ची के जीवन की आगे की पढ़ाई का खर्च स्कूल खुद उठाएगा. 

संघर्षों से भरा है रिमझिम का ये सफर

जब एनडीटीवी संवाददाता ने रिमझिम से पूछा कि उसका सफर कितना संघर्ष भरा था ? इस सवाल के जवाब में उसने कहा कि उसे किसी तरह का न कोई अभाव रहा, न कमी महसूस रहने दी. उसने कहा कि संघर्ष मेरे मम्मी पापा का रहा, लेकिन मुझे महसूस नहीं होने दिया. मुझे सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करने को कहा गया और मैंने भी वही किया. लेकिन मुझे मम्मी-पापा के संघर्ष का एहसास है. मैं सीए बनकर उनके इस संघर्ष को खत्म करने के लिए ही काम करूंगी.

यह भी पढ़ें- MP Board Result: 10वीं और 12वीं की टॉपर-10 की लिस्ट में सीहोर के 3-3 स्टूडेंट्स, जानिए इनके नाम

वह कहती हैं कि स्कूल के टीचर और परिवार के लोग सभी मेरे मोटिवेटर रहे. मैंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी, ताकि समय बर्बाद न हो. रोज चार घंटे नियमित पढ़ाई की और शांति से अपना काम किया.

यह भी पढ़ें- MP Board Result 2025 Live Update: एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल द्विवेदी और 10वीं प्रज्ञा ने किया टॉप, इस QR-Code को स्कैन कर देखें रिजल्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close