MP Youth Congress Elections 2025 : गुजरात के अहमदाबाद में हुए कांग्रेस के 84 वें, राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया था. बीते 8 और 9 अप्रैल को ये अधिवेशन आयोजित हुआ था.अधिवेशन में देशभर के कांग्रेस के नेताओं ने हिस्सा लिया था. मध्य प्रदेश से भी कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अधिवेशन में उपस्थित हुए थे. इसके बाद से पार्टी नेतृत्व ने बड़े बदलाव का संकेत दिया था. राज्यों में कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाए? इस पर सियासी जाल बिछाने का काम शुरु कर दिया गया.
पीसी में किया ये बड़ा ऐलान
वहीं, अब मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक के होने वाले चुनावों को लेकर भोपाल में शुक्रवार को प्रेसवार्ता की है. यूथ कांग्रेस ने कहा कि स्टेट प्रेसिडेंट, स्टेट कमेटी, डिस्ट्रिक्ट कमेटी के सदस्य भी चुने जाएंगे. विधानसभा कमेटी, ब्लॉक अध्यक्ष तक के चुनाव होंगे.
युवा कांग्रेस की इलेक्शन प्रोसेस शुरू
यूथ कांग्रेस ने दावा कि आज से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कोऑर्डिनेटर जिलों का दौरा करेंगे. नॉमिनेशन 27 अप्रैल से 6 मई तक चलेंगे. दावे आपत्तियों और सुनवाई 28 अप्रैल से 7 मई तक होगी. वहीं, नॉमिनेशन फॉर्म्स की स्क्रूटनी 7 मई से 9 मई तक की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Satna News: नरवाई जलाने वालों के खिलाफ FIR, 30 किसानों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध
11 मई तक फाइनल कैंडिडेट तय हो जाएंगे
यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर 11 मई तक सभी फाइनल कैंडिडेट तय हो जाएंगे. वहीं, कुछ जिलों में एससी और एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया. sc/st के लिये आरक्षित जिलों में सागर,देवास ,जबलपुर (शहर )पांढुर्ना,गुना,बुरहानपुर और सतना का नाम है.
ये भी पढ़ें- Naxal Free Panchayat: बड़ेसट्टी पंचायत बना नक्सल मुक्त होने वाला सुकमा का पहला पंचायत