एमपी में अभी कम नहीं होगी सर्दी! लेकिन क्या बारिश से मिलेगी राहत? जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन सर्दी का असर बना रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाईं और कई इलाकों में किसानों की फसल को नुकसान भी पहुंचा. अब मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी थोड़ी राहत जरूर देती है, फिलहाल प्रदेश में बारिश के आसार नहीं बताए गए हैं. लेकिन राहत पूरी नहीं है, क्योंकि अगले कुछ दिनों तक सर्दी और कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकते हैं. कई जिलों में घना कोहरा और कोल्ड डे जैसी स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है.

फिलहाल बारिश की संभावना नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है. यानी जो लोग लगातार बदले हुए मौसम से परेशान थे, उनके लिए यह खबर कुछ हद तक राहत वाली है. हालांकि तापमान में उतार-चढ़ाव और नमी के कारण ठंड का असर बना रह सकता है.

कोहरे और ‘कोल्ड डे' को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों के लिए कोहरा, घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि सुबह और रात के समय दृश्यता कम हो सकती है और दिन में भी ठंड का असर ज्यादा महसूस हो सकता है. खासकर हाईवे और खुले इलाकों में सफर करने वालों को अतिरिक्त सावधानी की जरूरत रहेगी.

यलो अलर्ट: इन जिलों में मध्यम कोहरा

विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, कटनी और दमोह में मध्यम कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है, जिससे सामान्य गतिविधियों और ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है.

Advertisement

घना कोहरा और कोल्ड डे अलर्ट: ग्वालियर संभाग के ये जिले

ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़ और निवाड़ी में घना कोहरा छाने और कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने का अलर्ट है. यहां दिन के समय भी ठंड ज्यादा रह सकती है. ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खास ध्यान रखने की जरूरत है.

कहीं-कहीं घना कोहरा 

मौसम विभाग के अनुसार भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर और मैहर में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने की संभावना है. यानी पूरे जिले में नहीं, लेकिन कई इलाकों में कोहरा अचानक गहराने की स्थिति बन सकती है.

Advertisement

तापमान का हाल: सबसे ज्यादा और सबसे कम

प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.0°C खरगौन में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.0°C राजगढ़ में दर्ज हुआ है. यह आंकड़े साफ बताते हैं कि कहीं दिन में हल्की गर्माहट है तो कहीं रात और सुबह की ठंड अभी भी तीखी बनी हुई है.