Weather Update: MP में हीट वेव के साथ बारिश के आसार, कहीं लू तो कहीं बूंदाबूंदी, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं लू चलने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 11 जिलों में लू का अलर्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Rain & Heatwaves Alert: मध्य प्रदेश में मंगलवार, 15 अप्रैल को एक बार फिर तेज गर्मी और लू का असर देखने को मिला. कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. हालांकि रतलाम में बारिश हुई. वहीं कई क्षेत्रों में बादल भी छाए रहे. इस बीच मौसम विभाग ने तेज गर्मी, हीट वेव और लू का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

रतलाम में हुई बारिश, ये क्षेत्र रहा सबसे गर्म

मंगलवार की दोपहर रतलाम के सैलाना में बारिश हुई. हालांकि यह क्षेत्र मध्य प्रदेश का सबसे गर्म रहा. दरअसल, बीते दिन रतलाम में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस बीच बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी और बढ़ने की संभावना जताई गई है. 

पूर्वी मध्य प्रदेश के 7 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 11 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में हीट वेव के साथ बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन तक तेज गर्मी का असर रहेगा. ग्वालियर, इंदौर,चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में हीट वेव यानी लू का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, रीवा-शहडोल संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के अनुमान है. मौसम विभाग की माने तो आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन और सागर संभाग में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार रहेगा. 

इन जिलों में होगी बारिश

16 अप्रैल से प्रदेश में हीटवेव यानी लू का असर शुरू हो जाएगी. इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के सभी जिलों में लू चलने की संभावना है. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के 7 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. इन इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश की गतिविधियां रहेंगी. मध्य प्रदेश के शहडोल, मंडला, अनूपपुर, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना है.

Advertisement

40 डिग्री के पार पहुंचा पारा

बीते दिन रतलाम में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धार-नर्मदापुरम में 41.2 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 41.1 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर-नरसिंहपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस  और खरगोन में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. 

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: KKR और LSG को तगड़ा झटका, पंजाब किंग्स ने लगाई लंबी छलांग, जानें अंकतालिका में कौन सी टीम कहां?

Advertisement
Topics mentioned in this article