Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश के साथ तेज आंधी का दौर चल रहा है. मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. इस बीच बुधवार, 14 मई को 25 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी भी रहेगी.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी में गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा इंदौर, उज्जैन-नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदला रहेगा. वहीं बाकी जिलों में भीषण गर्मी रहेगी.
इन जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को भी मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर जारी रहा. भोपाल में दोपहर में तेज बारिश हुई. करीब आधे घंटे में पूरा शहर तरबतर हो गया. धार, रतलाम और बालाघाट के मलाजखंड में बारिश हुई.
कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी का दौर जारी
प्रदेश में आंधी बारिश के बीच कई हिस्सों में गर्मी का असर भी देखने को मिला. मंगलवार को खजुराहो सबसे गर्म रहा. यहां का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नौगांव में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, सतना में 41.8 डिग्री सेल्सियस, रीवा में पारा 41.2 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 41.1 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, सीधी में 40.8 डिग्री सेल्सियस, नरसिंहपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस, गुना में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस और मंडला में पारा 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 38.5 डिग्री सेल्सियस, राजधानी भोपाल में तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में 36.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
MP में कब होगी मानसून की एंट्री
मध्य प्रदेश में आमतौर पर मानसून की दस्तक (Monsoon 2025) 15 जून के आसपास हो जाती है, लेकिन पिछले साल प्रदेश में मानसून का दस्तक थोड़ा लेट हुआ था. हालांकि इस बार एमपी में 12 से 15 जून तक मानूसन की एंट्री होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. अनुमान है कि मानसून 17 जून तक राजधानी भोपाल को तरबतर कर देगा.
ये भी पढ़े: Monsoon 2025: MP में कब दस्तक देगा मानसून? किस जिले से होगी एंट्री, कितनी फीसदी बारिश की संभावना, यहां जानें