Weather: MP में कहर ढा रही गर्मी, 5 जिलों में लू और हीटवेव का अलर्ट, इस तरह करें खुद का बचाव

MP Weather Update: शनिवार को मध्य प्रदेश में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा राज्य के 26 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. रविवार को भी मध्य प्रदेश के 5 जिलों में लू और हीटवेव कहर ढाएगा. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Heatwaves Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर भीषण गर्मी, लू और हीटवेव का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में लू चली. पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. वहीं रविवार, 20 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के 5 जिले में लू और हीटवेव कहर ढाएगा. 

मध्य प्रदेश में हीटवेव और लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के गुना, रतलाम, सागर, दमोह और सीधी में लू का अलर्ट जारी किया है. वहीं ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला में भीषण गर्मी के आसार है. 

45 डिग्री के करीब पहुंचा मध्य प्रदेश का पारा

शनिवार को मध्य प्रदेश में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा राज्य के 26 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को शिवपुरी सबसे गर्म रहा. यहां का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश में कहर ढा रही गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, सागर-नर्मदापुरम में तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस, मंडला-खजुराहो में पारा 42.6 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 42.5 डिग्री सेल्सियस, दमोह में 42.4 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 42.3 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ में पारा 42 डिग्री सेल्सियस, रायसेन में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में तापमान 41.7, खरगोन में 41.6 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 41.5 डिग्री सेल्सियस, रतलाम-भोपाल में 41.4 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में 41.3 डिग्री सेल्सियस, धार-मलाजखंड में 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Advertisement

इसके अलावा सिवनी में पारा 40.6 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन-बैतूल में तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 40.4 डिग्री सेल्सियस, सतना में 40.3 डिग्री, इंदौर-छिंदवाड़ा में 40.2 डिग्री और नरसिंहपुर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

इस तरह करें भीषण गर्मी से बचाव

वर्तमान समय में जिस प्रकार से मौसम का रुख देखने को मिल रहा है. ऐसी परिस्थिति में बच्चे और बुजुर्गों को खासतौर पर एहतियात बरतने की जरूरत है.

Advertisement

1. वर्तमान समय में गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन करना चाहिए.

2. घर से बाहर निकलते समय पानी पी कर जाना चाहिए.

3. इसके अलावा सिर को गर्मी से बचाने के लिए दुपट्टे, टोपी, छतरी आदि का उपयोग करना बेहद जरूरी है.

4. यदि अति आवश्यक हो तब ही दोपहर 12 से 3 के बीच घर से बाहर निकलें

5. गर्मी से बचाव के लिए फलों का जूस, नींबू-पानी, ओआरएस का घोल लगातार लेते रहें. 

ये भी पढ़े:नीमच के जावद में सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे मोहन यादव, आज CM देंगे 295.69 करोड़ की योजनाओं की सौगात

ये भी पढ़े: RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी आरसीबी, मोहाली में बेंगलुरु के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम? जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े

Advertisement
Topics mentioned in this article