MP Weather Today: इस बार एमपी में खूब झुलसाएगी गर्मी, मार्च में ही 39 डिग्री के पार पहुंचा पारा

MP Weather Forecast: मौसम विभाग ने 27 से 31 मार्च के बीच लू चलने की आशंका भी जताई है. लू का सबसे ज्यादा असर मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में पड़ सकता है, जिनमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार आदि शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Weather Update Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में अप्रैल से पहले ही झुलसाने वाली गर्मी की शुरुआत हो गई है. कई जिलों में दिन का तापमान बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. आने वाले दिनों में दिनों में गर्म हवाएं भी चलने की आशंका है, जिसके बाद जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तापमान जल्द ही 40 डिग्री के पार जा सकता है. दरअसल, पिछले 2 दिनों से मध्य प्रदेश का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. रतलाम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पारा 39 डिग्री या इससे अधिक रहा. वहीं, नर्मदापुरम में भी गर्मी के तेवर काफी तीखे रहे.

Advertisement

लू चलने की आशंका

मौसम विभाग ने 27 से 31 मार्च के बीच लू चलने की आशंका भी जताई है. लू का सबसे ज्यादा असर मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में पड़ सकता है, जिनमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार आदि शामिल हैं. इन शहरों में अभी तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच है. सोमवार को भी कई शहर गर्म रहे, रतलाम में सबसे ज्यादा 39.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीम, नर्मदापुरम में 38.9 डिग्री, धार में 38.6 डिग्री, खरगोन में 37.2 डिग्री, शाजापुर में 37.1 डिग्री, नरसिंहपुर में 37 डिग्री रहा.

Advertisement

यहां अभी राहत है

गुना, मंडला, दमोह, खंडवा, शिवपुरी, खजुराहो और टीकमगढ़ में 36 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं, बड़े शहरों में, भोपाल में 35.5 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, ग्वालियर में 36.1 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया.

Advertisement

ज्यादा तापमान वाले 5 शहर

  • रतलाम              39.2
  • नर्मदापुरम         38.9
  • धार                  38.6
  • उज्जैन               37.5
  • खरगोन              37.2