MP Weather: 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे, इंदौर में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, शहडोल में बुजुर्ग की मौत

MP Weather: एमपी में कड़ाके की ठंड के बीच शहडोल में अंगीठी की आग से 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत. इंदौर में तापमान ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड और एम.वाय. अस्पताल में फेशियल पालसी के 109 मरीज पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Weather: मध्य प्रदेश इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है. प्रदेश के 25 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया है. हवा की तीव्र गति और लगातार गिरते तापमान ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.

मध्य प्रदेश प्रदेश का सबसे कम तापमान इस बार शहडोल में 4.7 डिग्री रहा. पचमढ़ी 5 डिग्री, राजगढ़ 5.6 डिग्री, भोपाल 7.2 डिग्री, इंदौर 6.1 डिग्री, जबलपुर 8.5 डिग्री और उज्जैन 9.5 डिग्री दर्ज किया गया.

इंदौर की ठंड ने पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शहर का तापमान 5.7 डिग्री तक गिर गया, जिसके चलते स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ी हैं. एम.वाय. अस्पताल में पिछले दिनों फेशियल पालसी (आंशिक चेहरे का लकवा) के 109 मरीज पहुंचे हैं.

फिजियोथेरेपी विभाग के प्रभारी डॉ. मनीष गोयल के अनुसार, तेज और ठंडी हवा लगने से ‘फेशियल नर्व' दब जाती है. इससे चेहरा टेढ़ा होना, आंख से पानी आना, बात करने और भोजन चबाने में परेशानी जैसी समस्याएं होने लगती हैं. डॉक्टरों ने खासकर 18–45 आयु वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव के लिए चेहरे को ढककर रखने, कान बंद रखने और शरीर गर्म रखने की सलाह दी है.

ठंड की मार केवल बीमारियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश के शहडोल में एक दर्दनाक हादसा भी सामने आया है, जहां ठंड से बचने की कोशिश में एक बुजुर्ग की जान चली गई.

शहडोल में ठंड से बुजुर्ग की मौत

शहडोल ज‍िले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अमझोर मौहार टोला में ठंड की वजह से 62 वर्षीय ईश्वरदीन की मौत हो गई. ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग अपनी खाट के नीचे अंगीठी जलाकर सोया था. रात में अंगीठी की आग भड़क गई और खाट में आग लगने से बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. परिवार ने कमरे से धुआं और आग की लपटें देखीं तो अंदर जाकर देखा. सूचना पर जयसिंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी.

Read Also: कौन हैं वायरल दूल्हा-दुल्हन? जिसे लोग ‘बेमेल जोड़ी' कह रहे, वही निकली सबसे खूबसूरत लव स्टोरी

Advertisement