MP Weather: मध्य प्रदेश में अब कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया; इन इलाकों में ठंड जारी

Madhya Pradesh Mausam Ka Haal: मध्य प्रदेश में गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन उत्तरी इलाके में ठंड का सितम जारी है. कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री या उसके आसपास दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश में गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, प्रदेश के उत्तरी इलाके में ठंड का सितम जारी है. कुछ इलाकों में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री या उसके आसपास दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अब कोहरे का असर कम होगा. हालांकि, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर वाले इलाकों में हल्का कोहरा रह सकता है. उज्जैन में कोहरे से राहत की संभावना है.

प्रदेश में कहीं भी शीतलहर का अलर्ट नहीं है. 15 से ज्यादा जिलों में विजिबिलिटी 2 से 4 किमी हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, मकर संक्रांति से मौसम साफ रहने के साथ अब कोहरे का असर भी कम हो जाने की संभावना है. हालांकि, सुबह के समय ग्रामीण और शहर से बाहरी इलाकों में कोहरा रहेगा.

ये इलाके रहे ठंडे

राज्य के ग्वालियर, छतरपुर के नौगांव, कटनी के करौंदी इलाके सबसे ठंडे हैं. सबसे न्यूनतम तापमान ग्वालियर में 6.5 डिग्री, करौंदी में 4.7 डिग्री, सतना के चित्रकूट में 5.3 डिग्री, नौगांव में 5.5 डिग्री, इंदौर-जबलपुर में 9.5 डिग्री और भोपाल में 10.2 डिग्री दर्ज किया गया.

15 जनवरी को यहां धूप खिलेगी, सुबह रहेगा कोहरा

भोपाल, इंदौर, उज्जैन में गुरुवार को दिन में धूप खिल सकती है. भोपाल में तापमान अधिकतम 27 और न्यूनतम 9 डिग्री रहने की संभावना है. ग्वालियर में अधिकतम 24 और न्यूनतम 7, इंदौर में अधिकतम 29 और न्यूनतम 10, जबलपुर 26 और 10 डिग्री तापमान रहने की संभावना है. इसके अलावा हल्का कोहरा रह सकता है. उज्जैन में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही हल्का कोहरे की भी संभावना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में आवारा कुत्ते ने बच्चे को नोंचा, बड़ी मुश्किल से ऑपरेशन कर पाए डॉक्टर; चेहरे और पैरों में हुए घाव