MP Weather: मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं का कहर, ठिठुरन में घर से निकला हुआ दूभर; 20 शहरों में शीतलहर का अलर्ट

मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिसमें कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है. मौसम विभाग ने 20 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश में शीतलहर (Cold Wave in MP) का प्रकोप जारी है. मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिले पहाड़ों से भी ठंडे बने हुए हैं. बर्फीली हवाओं की वजह से दिनभर ठिठुरन रह रही है और लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. उधर, मौसम विभाग ने बुधवार को 20 से ज्यादा जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. कई जिले ऐसे हैं, जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से भी कम रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदश के कई शहरों में रात को सर्द हवाएं चल रही हैं. सुबह के समय घना कोहरा भी बढ़ने लगा है. बता दें कि भोपाल की सर्दी ने 84 वर्ष पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. भोपाल में 16-17 नवंबर की रात न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज हुआ, जो 1941 के 6.1 डिग्री के रिकॉर्ड को पार कर गया.

इन शहरों में सबसे कम रहा तापमान

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि मध्य प्रदेश के 20 जिलों में न्यूनतम तापमान सुबह के समय 10 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया. इसमें सबसे कम तापमान राजगढ़ जिले में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, हिल स्टेशन पचमढ़ी का तापमान 6.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा भोपाल में 8.2, इंदौर में 7.7, ग्वालियर में 10.5 और उज्जैन में 11 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड हुआ.

ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे बच्चे

बर्फीली हवाओं ने पारा गिराने के साथ ठिठुरन बढ़ा दी है. सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुराते हुए निकल रहे हैं. घना कोहरा भी छाया हुआ है. सर्दी बढ़ने के साथ ही स्कूल की टाइमिंग भी जल्दी ही बदल जाएगी.

Advertisement

बुरहानपुर में शीतलहर

उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं का असर बुरहानपुर जिले में भी साफ नजर आ रहा है. जिले में पिछले दिनों से शीतलहर का असर पड़ रहा है. न्यूनतम पारा 11 डिग्री तक पहुंच गया है. शीत लहर को देखते हुए कलेक्टर ने सुबह की पाली के स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे कर दिया है. सर्दी का असर दिन में 11 बजे तक दिखाई दे रहा है. शाम होते ही सर्दी का असर फिर शुरू हो जाता है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

विदिशा भी ठिठुरा

विदिशा जिले में हालात चिंताजनक हैं. सुबह का तापमान 6 डिग्री से भी नीचे गिर चुका है. हड्डियों तक चुभती इस ठंड में आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, लेकिन स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए सर्दी और बड़ा जोखिम पैदा कर रही है. हैरानी की बात ये है कि जिला प्रशासन ने अब तक स्कूलों का टाइम तक नहीं बदला है. प्रदेश के कई जिलों ने समय में बदलाव कर दिया.

Advertisement