MP Weather: जनवरी के अंत में फिर लौटेगी ठंड, 23-24 को इन जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें IMD का अपडेट

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश में जनवरी के अंत में फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है, जिससे पहले राज्य में मावठा गिरने की संभावना है. मावठा एक प्रकार की हल्की बारिश होती है, जो पश्चिमी विक्षोभ के कारण होती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मध्य प्रदेश में बारिश के आसार.

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में जनवरी के अंत में फिर से ठंड का वार हो सकता है. उससे पहले राज्य में मावठा गिरने की संभावना है, इसी से तापमान में गिरावट होगी. राज्य के कई हिस्सों में बादल भी छाने जैसी सभावनाएं भी बन रही हैं. बुधवार सुबह कटनी, इंदौर, ग्वालियर सहित कई जिलों में कोहरा देखने को मिला. फिलहाल प्रदेश में सबसे ठंडा मंदसौर जिला रहा है, जहां न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया.

बता दें मावठा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण होने वाली बारिश को कहते हैं. राज्य में 23 और 24 जनवरी को मावठा (हल्की बारिश) गिर सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के बड़े हिस्से में बारिश की संभावना है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

IMD ने 23 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 24 जनवरी को ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में अलर्ट है. पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के कारण एमपी में बारिश की स्थिति बन रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, अभी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पाकिस्तान के ऊपर एक्टिव है. यह 21 जनवरी की रात में उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसी के चलते 23 और 24 जनवरी को मध्य प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन की एक्टिव है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- "RSS और BJP हिन्दू धर्म नहीं हिदुत्व के साथ..." MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने  साधा निशाना

Topics mentioned in this article