MP Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी से मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, दो दिन गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में फिर से बारिश और शीतलहर की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 जनवरी को बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. राज्य के 15 शहरों में कोल्ड डे जैसे हालात हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश में फिर से बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 जनवरी यानी आज-कल राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. इससे अनुमान है कि राज्य में फिर से शीतलहर लौट सकती है. हालांकि, एमपी में फिलहाल कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. राज्य के 15 शहरों में कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए हैं.

उत्तरी क्षेत्र में बर्फबारी के चलते प्रदेश में ठंड का दौर शुरू हुआ. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जला रहे और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. एमपी में मंगलवार की सुबह भोपाल, इंदौर, रीवा, सागर, ग्वालियर और उज्जैन, चंबल संभागों के जिलों में घने कोहरे का असर दिखा.

फरवरी के शुरुआत में भी बारिश

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन सोमवार को दिन में धूप निकलने के कारण सर्दी से थोड़ी राहत रही. उसके बाद रात में पारा गिर गया. मौसम विभाग ने बताया कि 30 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 31 जनवरी और 1 फरवरी को भी बारिश पड़ सकती है.

बारिश होने की वजह

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत की तरफ बने दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती हवाओं का घेरा) और ट्रफ लाइन के कारण मौसम सर्द बना हुआ है. इसी से एमपी में बारिश हो सकती है, जिस कारण तापमान गिरने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस स्ट्रॉन्ग हो गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भोपाल AIIMS की लिफ्ट में चेन स्नैचिंग, दिनदहाड़े महिला कर्मचारी का मंगलसूत्र छीनकर भागा युवक

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, देवास, विदिशा, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, राजगढ़, शाजापुर, रायसेन, सागर, दमोह, सतना, पन्ना, निवाड़ी, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में बारिश की संभावना है. 28 जनवरी को जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन में बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- एमपी का सबसे सुंदर गांव! छतरपुर की ये ग्राम पंचायत बनी 'मिनी टूरिस्ट स्पॉट', जानें कैसे बदली तस्वीर

Advertisement