MP Vidhan Sabha: चौथे दिन सदन में परिवहन घोटाले पर हंगामा, कांग्रेस विधायकाें का वॉक ऑउट, जानिए क्या हुआ?

4 Day of Budget Session MP Vidhansabha: सदन की कार्यवाही में चौथे दिन कांग्रेस के विधायक काले एप्रन पहनकर और हाथ में प्रतीकात्मक तौर पर सोने की ईंटें लेकर विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस विधायक करोड़पति कॉन्स्टेबल मामले में जांच की मांग कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Vidhan Sabaha Budget Session 2025 Day 4: चौथे दिन कांग्रेस विधायकों ने परिवहन घोटाले पर सरकार को घेरा

MP Vidhan Sabha: मध्य प्रदेश में विधानसभा (MP Vidhan Sabha Budget Session Day 4) में सदन की कार्रवाई के चौथे दिन परिवहन घोटाले (Transport Scam) के मुद्दे पर विपक्ष करवाई शुरू होने से पहले ही हमलवार रहा. तमाम कांग्रेसी विधायक (Congress MLA) नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुवाई में परिवहन घोटाले से जुड़े एप्रेन और सांकेतिक तौर पर सोने की ईंट लेकर पहुंचे. सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार परिवहन घोटाले पर चर्चा नहीं करना चाहती. सरकार क्यों मंत्री गोविंद राजपूत का इस्तीफा लेना नहीं चाहती. सरकार बताएं सोने की ईट किस की है? बड़े मगरमच्छ अभी भी पकड़ से बाहर है.

MP Vidhan Sabaha Budget Session 2025 Day 4: कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस ने ये आरोप भी लगाए

कांग्रेस विधायक ने कहा कि छोटी मछलियों पर कारवाई से कुछ नहीं होता, उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन घोटाले पर स्थगन दिया, लेकिन सरकार चर्चा को ही तैयार नहीं. उधर सरकार की तरफ से विधायक रामेश्वर शर्मा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास सोने की ईंट कहां से पहुंची? वो सदन में ईंट लेकर कैसे पहुंचे? सरकार जांच कर रही. परिवहन घोटाले में सोने की ईंट की जांच हो रही है. इसके पहले कांग्रेस ने गांधी प्रतिमा के सामने भी प्रदर्शन किया. कल भी परिवहन घोटाले और सौरभ शर्मा की नियुक्ति को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और बीजेपी  विधायक भूपेंद्र सिंह के बीच जमकर बहस हुई.

Advertisement
प्रश्नकाल में पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह का बस अधिग्रहण पर सवाल किया. उन्होंने शिवपुरी और भोपाल में सीएम और पीएम के कार्यक्रम में बस अधिग्रहण और भुगतान की जानकारी मांगी.

परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अपने जवाब में कहा कि भोपाल में 44 करोड़ और शिवपुरी में 5 करोड़ का भुगतान किया गया. कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा - लूना और दो पहिया वाहनों के नंबर पर बसों का भुगतान किया गया. परिवहन विभाग में रिश्वतखोरी और गड़बड़ियों का आरोप लगाया गया. इस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि सैकड़ों खातों में भुगतान किया गया, किसी वित्तीय अनियमितता की संभावना नहीं. कांग्रेस विधायक ने SIT जांच की मांग की, विधायक ने कहा सदन के अंदर गलत जानकारी दी गई.

Advertisement

इस पर परिवहन मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में परिवहन विभाग सर्फ वाहन उपलब्ध करवाता है, भुगतान की जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की होती है परिवहन विभाग भुगतान नहीं करता है. कांग्रेस विधायक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, कहा जांच नही हुई तो यहीं धरने पर बैठूंगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Water Conservation: 90 दिनों तक MP में चलेगा जल गंगा जल संवर्धन अभियान! CM मोहन ने बताया इस क्या है प्लान

यह भी पढ़ें : Holika Dahan 2025: हाेलिका दहन पर क्या करें? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर कथा तक सब कुछ जानिए यहां

यह भी पढ़ें : Water Conservation: 90 दिनों तक MP में चलेगा जल गंगा जल संवर्धन अभियान! CM मोहन ने बताया इस क्या है प्लान

यह भी पढ़ें : Holi 2025 Chandra Grahan: होली पर चंद्र ग्रहण! क्या रंग पर पड़ेगा भंग, जानिए सूतक काल और राशियों पर प्रभाव