MP Top News Today: मध्य प्रदेश के दौरे पर PM मोदी, महाकुंभ से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की कैसे गई जान; जानिए आज की बड़ी खबरें

Madhya Pradesh News Today:  मध्य प्रदेश की रोज़ाना की बड़ी खबरों के लिए NDTV ने Top News की शुरुआत की है. इसे हर दिन शाम 7 बजे पब्लिश किया जाएगा. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए पढ़िए प्रदेश की टॉप खबरें सिर्फ एक क्लिक में.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

MP News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वह आज भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे. उन्होंने बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की नींव भी रखी है. वहीं, महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी कार मऊगंज जिले में हादसे का शिकार हो गई, जिसमें तीन की मौत हो गई. वहीं, सीएम मोहन यादव ने भोपाल में शनिवार शाम को सदर मंजिल का जीर्णोद्धार कर बनाए गए फाइव स्टार होटल का लोकार्पण किया. इसके अलावा राज्य में कई ऐसी खबरें आईं, जो चर्चा में रहीं.

बागेश्वर धाम में पीएम मोदी

पीएम मोदी रविवार दोपहर को छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी. यह अस्पताल 218 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा, जो 10.925 हेक्टेयर भूमि में फैला होगा. कैंसर अस्पताल का निर्माण 36 माह यानी तीन वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा. इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी.

भोपाल पहुंचे पीएम मोदी

बागेश्वर धाम के बाद पीएम मोदी (PM Modi) भोपाल पहुंच गए, जहां एयरपोर्ट पर सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने उनका स्वागत किया. वह 24 फरवरी को भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय (IGRMS) में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे.

रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लगा लंबा जाम (Rewa Prayagraj Jam)

महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में जाने वालों की एक बार फिर से भीड़ बढ़ने लगी है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि होने की वजह से श्रद्धालु महाकुंभ में आखिरी स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस वजह से मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों (Madhya Pradesh UP Border Area) में जाम की स्थिति बन रही है. रीवा के रास्ते प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर कई किमी तक लंबा जाम लग रहा है. श्रद्धालु पैदल चलकर मध्य प्रदेश के रास्तों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

Advertisement

आसाराम का प्रवचन देते वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के इंदौर में आसाराम प्रवचन देते नजर आए हैं. बीते दिन रेप केस के मामले में आरोपी और अजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू इंदौर पहुंचे थे. स्वास्थ्य कारणों की वजह से जोधपुर जेल से बाहर आए थे, जो जमानत पर चल रहे हैं. इंदौर पहुंचने के बाद उनके आश्रम के आसपास हजारों समर्थक पहुंच गए. सोशल मीडिया पर आसाराम का प्रवचन देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. 31 मार्च तक सशर्त आसाराम को जमानत मिली है. कोर्ट ने किसी तरह का प्रवचन और लोगों से मुलाकात पर मना किया था. 

ये भी पढ़ें- PM Modi in Bhopal: भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों और विधायकों के साथ होगी बातचीत; कल करेंगे GIS का शुभारंभ

Advertisement

मऊगंज में कार का हादसा

प्रयागराज महाकुंभ से आ रही एक कार NH-30 पर हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई है. मऊगंज जिले के देवतालाब के पास रविवार सुबह यह हादसा हुआ था. श्रद्धालुओं से भरी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी. हादसे में दो की हालत भी गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि कार सवार महाराष्ट्र के महाबलेश्वर के रहने वाले हैं.

फाइव स्टार होटल का लोकार्पण

सीएम डॉ. मोहन यादव ने शनिवार की शाम भोपाल स्थित सदर मंजिल का जीर्णोद्धार कर बनाए गए फाइव स्टार होटल का लोकार्पण किया. 127 साल पहले बनी सदर मंजिल का जीर्णोंद्धार विरासत संरक्षण परियोजना के अंतर्गत किया गया है. स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 2015 में 17 करोड़ की लागत से इस भवन के जीर्णोंद्धार की शुरूआत की गई.

Advertisement
Topics mentioned in this article