MP News in Hindi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) का शुभारंभ किया. समिट में देरी से पहुंचने पर पीएम मोदी ने माफी भी मांगी. साथ ही देर से आने की वजह भी बताई. वहीं, छतरपुर जिले के एक गांव में तेंदुआ की वजह से लोग दहशत में है, उसने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में अपने वीडियो मैसेज में गौतम अदाणी ने एक लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त इन्वेस्ट का ऐलान किया है. वहीं, सिंगरौली जिले के एक गांव में लोग गड्ढे में भरा पानी पीने को मजबूर हैं. इसके अलावा जानिए मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें...
भोपाल में GIS की शुरुआत
भोपाल (Bhopal) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' का उद्घाटन किया. यह समिट 25 फरवरी तक चलेगा. स समारोह में देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपति और कंपनियां शामिल हुईं हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि "विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत ही अहम है. इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन यादव जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं मोहन जी और उनकी टीम को इस वर्ष को 'उद्योग एवं रोजगार वर्ष' के रूप में मनाने के निर्णय के लिए बधाई देता हूं."
पीएम मोदी ने देर से आने पर मांगी माफी
पीएम मोदी 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' में थोड़ी देर से पहुंचे. इसके लिए उन्होंने वहां मौजूद लोगों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं. विलंब इसलिए हुआ, क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा है. मेरा राजभवन और उनके परीक्षा देने जाने का समय एक था, इसलिए छात्रों को परेशानी न हो इसलिए मैंने निकलने में 10-20 मिनट की देरी कर दी. इसलिए आपसे मैं क्षमा मांगता हूं.
निवेश के 'महाकुंभ' में गौतम अदाणी का ऐलान
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मध्य प्रदेश में अलग-अलग क्षत्रों में 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 के मौके पर वीडियो मैसेज में गौतम अदाणी ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इससे सन 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
छतरपुर में तेंदुआ का हमला
छतरपुर जिले के खरियानी गांव में तेंदुए ने कई लोगों पर हमला कर दिया. इससे कई लोग घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती कराया है. गांव में तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत का माहौल है.
गड्ढे में भरा गंदा पानी पीकर बुझा रहे प्यास
मध्यप्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले के गोभा ग्राम पंचायत क्षेत्र की है, जहां के सैकड़ों ग्रामीण पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. ग्रामीण काफी मीलों का सफर कर दो गड्ढों के पास पहुंचते हैं, जहां पानी भरा हुआ है. महिलाएं, पुरुष और बच्चे बारी-बारी से बाल्टी के जरिए पीने के लिए पानी निकालते हैं.
अगले पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था दोगुना करना लक्ष्य
भोपाल में पहली बार हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सतत विकास और औद्योगिक निवेश की दिशा में नए कदम बढ़ाऐ जा रहे है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम 'अनंत संभावनाएं है, जो प्रदेश में उद्योग और निवेश की असीमित संभावनाओं को दर्शाती है. 'अनंत संभावनाएं' केवल एक विचार नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में अवसरों की व्यापकता को दर्शाने वाला दृष्टिकोण है. विकसित भारत के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विकसित मध्यप्रदेश समस्त प्रदेशवासियों के साथ महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी अनुक्रम में राज्य सरकार अगले 5 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है.