MP Tech Growth Conclave 2.0: प्रदेश में 15,896 करोड़ का होगा निवेश; 64 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर

मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 (MP Tech Growth Conclave 2.0) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15,896 करोड़ रुपये के निवेश और 64,085 रोजगार अवसरों की घोषणा की. इंदौर में हुए इस आयोजन से Madhya Pradesh Investment 2025 को नई दिशा मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Tech Growth Conclave 2.0: मध्य प्रदेश अब तकनीकी और औद्योगिक विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहा है. इंदौर में आयोजित मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने बताया कि इस कॉन्क्लेव से प्रदेश में 15,896 करोड़ रुपये का निवेश आने वाला है और 64,085 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. यह आयोजन प्रदेश की अर्थव्यवस्था और तकनीकी क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

वन टू वन मीटिंग से बढ़ा निवेश का रास्ता

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 के दौरान वन टू वन मीटिंग्स हुईं, जिनसे बड़े निवेशकों ने प्रदेश में उद्योग लगाने की सहमति दी. उन्होंने कहा कि यह निवेश न केवल औद्योगिक क्षेत्र को गति देगा, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा.

700 से अधिक निवेशकों की सहभागिता

इस कॉन्क्लेव में 700 से अधिक निवेशकों ने हिस्सा लिया. सीएम ने बताया कि आठ से ज्यादा निवेशकों के साथ विशेष बैठकें की गईं. इसी के साथ 22 नई तकनीकी और औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन किया गया, जिनमें 257 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और 2,125 रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.

नई परियोजनाओं का भूमिपूजन और रोजगार सृजन

मुख्यमंत्री ने बताया कि चार नई परियोजनाओं का भूमिपूजन किया गया, जिनमें कुल 1,346.75 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इन परियोजनाओं से 21,150 युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा, 9 कंपनियों को भूमि आवंटन पत्र भी जारी किए गए हैं, जिससे भविष्य में और निवेश के द्वार खुलेंगे.

Advertisement

छोटी कंपनियों को भी मिला अवसर

डॉ. यादव ने कहा कि इस कॉन्क्लेव में केवल बड़े उद्योगपतियों पर ध्यान नहीं दिया गया, बल्कि छोटी और मध्यम कंपनियों को भी जोड़ा गया है. इसका उद्देश्य हर स्तर पर रोजगार सृजन करना और प्रदेश के स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: 'सपनों की पटरी पर अटकी तारीखें', लागत हुई दोगुनी पर काम हुआ आधा

आर्मी के साथ हुआ MOU, नई दिशा में कदम

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने भारतीय सेना के साथ एक MOU पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसे उन्होंने “एक नवाचार” बताया. यह समझौता तकनीकी और सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रों में नई संभावनाएं खोलेगा.

Advertisement

भोपाल में बनेगी नॉलेज सिटी

डॉ. यादव ने घोषणा की कि भोपाल में एक ‘नॉलेज सिटी' विकसित की जाएगी, जो साइबर सिटी की तर्ज पर होगी. इसके लिए 45 एकड़ जमीन आवंटित की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह परियोजना भविष्य में छात्रों के लिए ज्ञान और प्रयोग का केंद्र बनेगी.

ये भी पढ़ें- MP में बेखौफ माफिया! सरकारी अमले पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, जब्त वाहन छुड़ाकर भागे – VIDEO VIRAL

Advertisement

चार महीने में दूसरा टेक कॉन्क्लेव

मुख्यमंत्री ने बताया कि चार महीने से भी कम समय में यह राज्य का दूसरा टेक कॉन्क्लेव है. इससे सरकार की तकनीकी क्षेत्र में तेजी से प्रगति करने की प्रतिबद्धता झलकती है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन प्रदेश को निवेश और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.

बिहार चुनाव पर भी दिया बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत की. जब उनसे बिहार चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि "बिहार में बहार है, फिर एनडीए सरकार है!" उनका यह जवाब माहौल में हल्कापन ले आया, लेकिन कार्यक्रम का फोकस प्रदेश की विकास योजनाओं पर ही रहा.