विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2024

MP का जवान लद्दाख में हुआ शहीद... ट्रक खाई में गिरने से हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम 

MP Today News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) ज़िले से एक दुखदायक खबर सामने आई है. बीते दिन छतरपुर जिले के एक जवान आर्मी लेह लद्दाख में शहीद हो गए. दो साल पहले जवान की सुप्रिया यादव से शादी हुई थी जिनका एक 6 महीने का बच्चा भी है.

MP का जवान लद्दाख में हुआ शहीद... ट्रक खाई में गिरने से हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम 
MP का जवान लद्दाख में हुआ शहीद... ट्रक खाई में गिरने से हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम 

MP Soldier Martyred in Ladakh : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) ज़िले से एक दुखदायक खबर सामने आई है. बीते दिन छतरपुर जिले के एक जवान आर्मी लेह लद्दाख में शहीद हो गए. बता दें कि आर्मी जवान शालिकराम यादव छतरपुर जिले के लवकुश नगर के रहने वाले थे... और लेह लद्दाख में जाट रेजीमेंट में पदस्थ थे. 23 अप्रैल के दिन सेना का ट्रक खाई में गिर गया था जिसमें शालिकराम यादव भी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. मामले में बताया जा रहा है कि जवान के शव को आज देर रात छतरपुर पहुंचाया जाएगा. शव के पहुंचने के बाद परिजन अंतिम संस्कार करेंगे. 

कैसे हुआ हादसा? 

दरअसल, बीते दिन यानी कि 23 अप्रैल के दिन शालिकराम यादव पिता स्व मत्ती उर्फ माथुर यादव अपनी सेना के साथ ट्रक में सवार थे. तभी ड्यूटी के दौरान सेना का ट्रक खाई में गिर गया और वो शहीद हो गए. घटना के बाद इसकी खबर बड़े अधिकारियों को दी गई. इत्तिला मिलते ही अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्हें नजदीकी के मिलिट्री अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, शालिकराम यादव की शादी दो साल पहले सुप्रिया यादव से हुई थी जिनका एक 6 महीने का बच्चा भी है. बच्चे का नाम अनुभव यादव है.

ये भी पढ़ें : 

MP Board Result 2024: कभी फीस भरने के नहीं थे पैसे, आज टॉप 3 में आकर 'फाल्गुनी' ने किया नाम रोशन 

परिवार में कौन-कौन ? 

बता दें कि शालिकराम के पिता का लंबी बीमारी के चलते पहले ही देहांत हो गया था. अब उनके घर में तीन भाई थे जिसमें शालिकराम यादव मंझले बेटे थे. उनमें से बड़े भाई का नाम संतू यादव है...तो दूसरे भाई का नाम बट्टू यादव है. शाहिद जवान के भाई बट्टू यादव ने बताया कि शालिक राम बीते माह छुट्टी में घर आया था जो लगभग एक माह की छुट्टी बीता कर गया था. शालिक राम की तैनाती साल 2017 में हुई थी. जिसकी अब पोस्टिंग होनी थी... लेकिन परिजनों का सपना टूट गया. इधर, निधन की खबर मिलते ही जवान के परिजनों का बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें : 

MP Board के परीक्षा परिणाम जारी, 5वीं का 90.97% तो 8वीं का 87.71% रिजल्ट, यहां चेक करें अपना रोल नंबर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close