मध्यप्रदेश के लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र की आड़ में विंध्य क्षेत्र के तमाम जिलों में कथित फर्जी निर्माण कार्य दर्शाकर करोड़ों के खेल किए गए. यह खेल मैहर जिले में भी खेला गया. करीब 17 विद्यालयों में लघु निर्माण कार्य, पार्किंग, साइकिल स्टैंड बनाए जाने के नाम पर 24-24 लाख रुपए का भुगतान वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर भोपाल, श्री रूद्र इंटरप्राइजेज मैहर और श्री महाकाल ट्रेडर्स सतना के नाम पर कर दिया गया.
एनडीटीवी ने जब विद्यालयों की वास्तु स्थिति का जायजा लिया, तो रंगाई-रोगाई के अलावा कहीं कोई निर्माण कार्य नजर नहीं आया. इस फर्जीवाड़े को लेकर तमाम प्राचार्य भी हैरान थे, क्योंकि उन्होंने ना तो इस प्रकार का कोई वर्क ऑर्डर जारी किया था और ना ही बिलों को मंजूर कर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा था. प्रचार्यों के द्वारा लिखे गए पत्र इस बात का साफ संकेत दे रहे हैं. देवरा मोलहाई और देवदहा ने इस खुलासे में अहम भूमिका निभाई.
Photo Credit: NDTV
इन विद्यालयों के नाम पर हुआ भुगतान
- हायर सेकेंडरी विद्यालय देवदहा: 24,10,367 रुपए–वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर, भोपाल
- हायर सेकेंडरी विद्यालय मर्यादपुर: 23,47,045 रुपए–वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर
- हायर सेकेंडरी विद्यालय मझटोलवा: 23,13,665 रुपए–श्री महाकाल ट्रेडर्स, सतना
- हायर सेकेंडरी स्कूल गुलवार गुजारा: 23,18,166 रुपए–वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर
- हाई स्कूल देवरा मोलहाई: 21,44,123 रुपए–वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर
- हाई स्कूल मनकहरी: 23,95,723 रुपए–वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर
- हाई स्कूल सुलखमा: 23,81,222 रुपए–वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर
- हायर सेकेंडरी विद्यालय हर्रई: 21,53,950 रुपए–वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर
- हायर सेकेंडरी विद्यालय मिरगौती: 23,81,383 रुपए–श्री रूद्र इंटरप्राइजेज, मैहर
- हाई स्कूल गोविंदपुर: 22,60,303 रुपए–वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर
- हायर सेकेंडरी विद्यालय गोरसारी: 24,10,448 रुपए–श्री महाकाल ट्रेडर्स
- हाई स्कूल छिरहाई: 24,10,108 रुपए–श्री महाकाल ट्रेडर्स
- हायर सेकेंडरी स्कूल कंदवारी: 22,79,991 रुपए–श्री रूद्र एंटरप्राइजेज
- हायर सेकेंडरी स्कूल सगौनी: 24,10,283 रुपए–वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर
- हाई स्कूल बड़वार: 22,44,942 रुपए–वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर
- हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर: 23,42,701 रुपए–वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर
Photo Credit: NDTV
एनडीटीवी की पड़ताल के बाद कार्रवाई
फर्जी तरीके से हुए भुगतान की भनक जैसे ही अधिकारियों को लगी, तो सबसे पहले रामनगर विकासखंड के हाई स्कूल सुलखमा में पदस्थ प्राचार्य को निलंबित किया गया. वहीं अब फर्जीवाड़ी में शामिल रामनगर के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है. कहा जाता है कि बीईओ ने प्रचार्यों के फर्जी हस्ताक्षर से तैयार किए गए बिलों को मंजूर कर भुगतान कर दिया.