Narsinghpur News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में भारी बारिश ने लोगों का जीवन बूरी तरह प्रभावित करके रख दिया है. नदी-नालों से बाहर बहते पानी के कारण सड़कों और पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है. इसके कारण कई हादसे भी हो रहे हैं. सड़कों में गड्डों के कारण कई हादसे भी हो रहे हैं. आए दिन खराब सड़क पर ट्रक या गाड़ियों के पलटने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच, नरसिंहपुर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जिले के कुम्हडी गांव में एक प्रसूता के लिए एम्बुलेंस तो पहुंची, लेकिन पुलिया पर पानी होने के चलते एंबुलेंस चालक ने पुलिया पार नहीं की. इसके कारण उसे पैदल पुल पार करनी पड़ी और जान जोखिम में डालकर वे अस्पताल पहुंची.
महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज
उपसरपंच और महिला ने पार कराया पुल
पुल के ऊपर कम पानी होने के कारण प्रसूता को गांव के ही बुजुर्ग उपसरपंच और महिला ने पैदल पुलिया पार कराया. महज घुटने तक पानी होने की वजह से प्रसूता ने पुल पार किया और एंबुलेंस में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. लेकिन, सवाल ये है कि पुलिया पैदल जब पार की जा सकता है तो इसपर से एंबुलेंस क्यों नहीं गया?
ये भी पढ़ें :- Raja Raghuvnashi Case: राजा हत्याकांड मामले में पहली जमानत, इन दो आरोपियों को कोर्ट से मिली राहत
लीला साहू की यही है मांग
बता दें कि सीधी जिले की रहने वाली लीला साहू पिछले कई दिनों से खराब सड़कों को लेकर वायरल वीडियो बना रही है. खुद प्रेगनेंट होने के बावजूद वे खराब और जर्जर सड़कों के बीच पहुंचकर वीडियो में असलीयत को दिखाती हैं और सरकार से मामले में एक्शन लेने की मांग करती है. उन्होंने खास तौर से प्रसूताओं के लिए ही आवाज उठाई है, लेकिन आज भी ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य की सुविधाएं बदइंतजाम नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें :- स्कूल स्टाफ भूलकर भी मीडिया से न करें बात, BEO Mainpur ने जारी किया गजब का फरमान