Rain Alert: MP में खूब गरजेंगे बादल, कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट ! 55 जिलों में आंधी-बारिश

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 20 जून तक मानसूनी बारिश ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया. वहीं अब प्रदेश में अगले 4 दिनों तक बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसके चलते राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Rain, Red and Orange Alert : मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो गया है. रविवार को पूरे प्रदेश में बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक पानी टीकमगढ़ में गिरा. अब मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया, जिसके चलते पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी. इधर, सोमवार को मौसम विभाग ने उज्जैन समेत चार जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि इंदौर समेत 4 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश के 55 जिलों में होगी बारिश, IMD का अलर्ट

सोमवार, 23 जून को मौसम विभाग ने रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, जबलपर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, पाढुर्णा, भोपाल, विदिशा, सिहोर, राजगढ़, बड़वानी,अलीराजपुर, झबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, मैहर,  गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. 

कहीं बारिश का रेड अलर्ट तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी

हालांकि उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि नीमच, मंदसौर, इंदौर और देवास में ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रतलाम, सीहोर, नर्मदापुरम, विदिशा और सागर में भी भारी बारिश की आंशका जताई है. वहीं भोपाल समेत अन्य जिलों में भी आंधी के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा.

MP में एक्टिव हुआ स्ट्रॉन्ग सिस्टम

मध्य प्रदेश में 16 जून को मानसून पहुंच गया था. वहीं 20 जून तक मानसूनी बारिश ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया. हालांकि अब मध्य प्रदेश में अगले 4 दिनों तक बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है.

Advertisement

जानें किन जिलों में कितनी हुई बारिश 

रविवार को टीकमगढ़ में 215 mm बारिश हुई. इसके अलावा दमोह के हटा में 117.2 mm, निवाड़ी के ओरछा में 115 mm, शिवपुरी के करेरा में 110 mm, झाबुआ के रामपुर में 88 mm और शिवपुरी के पिछोर में 85 mm पानी गिरा. 

ये भी पढ़े: Constable Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ में आबकारी कांस्टेबल की भर्ती, कब है आखिरी डेट, यहां जानें आवेदन शुल्क से परीक्षा पैटर्न तक

Advertisement

Topics mentioned in this article